TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

War 2 में हुई पठान और टाइगर की एंट्री, Hrithik Roshan संग ये छह बड़े सितारे भी मचाएंगे धमाल

Tiger Pathaan Kabir Union In War 2: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनकी फ्रेंचाइजी के लोग दीवाने हैं। आदित्य चोपड़ा की फ्रेंचाइजी के कुछ टॉप जासूसों को वॉर 2 में एकसाथ देखा जा सकता है। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार अयान […]

image credit: google
Tiger Pathaan Kabir Union In War 2: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनकी फ्रेंचाइजी के लोग दीवाने हैं। आदित्य चोपड़ा की फ्रेंचाइजी के कुछ टॉप जासूसों को वॉर 2 में एकसाथ देखा जा सकता है। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार अयान मुखर्जी अक्टूबर में वॉर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे और इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की एंट्री भी होने वाली है। यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर एकसाथ शाहरुख, सलमान और ऋतिक नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी भी कथित तौर पर नजर आने वाली हैं। यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आया Tiger का खास मैसेज, देखकर बढ़ जाएगी और ज्यादा एक्साइटमेंट इसी महीने शुरू होगी शूटिंग बता दें कि वॉर 2 का मुहर्त पहले ही हो चुका है। अयान इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए सोच रहे हैं। जबकि ऋतिक रोशन फिलहाल फाइटर के लिए इटली में हैं, वह जल्द ही वॉर 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए भारत लौटेंगे। इसी बीच वॉर 2 की शूटिंग एनटीआर जूनियर के साथ शुरू हो सकती है। खबरों के अनुसार एक्शन-थ्रिलर के लिए कियारा आडवाणी को भी मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। पठान-टाइगर भी आएंगे नजर वॉर 2 में ऋतिक रोशन यानि कबीर के साथ दो और सुपरस्पाई सलमान खान टाइगर और शाहरुख खान यानि पठान भी नजर आने वाले हैं। वॉर 2 कई कारणों से खास होने वाली है, क्योंकि अयान मुखर्जी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में तीन मेगास्टार को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ ला रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर, पठान और कबीर का ऑन-स्क्रीन मिलन होगा। वॉर ने तोड़ दिए थे रिकॉर्डस वॉर 2 साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका सहायक भूमिकाओं में नजर आई थीं। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि इस फिल्म को पठान ने पीछे छोड़ दिया था।


Topics: