Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

War 2 का पहला गाना Aavan Jaavan रिलीज, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का रोमांस देख क्या बोली पब्लिक?

War 2 Aavan Jaavan Song Release: कियारा आडवाणी के बर्थडे पर उनकी फिल्म 'वॉर 2' का गाना 'आवां जावां' रिलीज किया गया है। इस गाने में कियारा और ऋतिक ने अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगा दी है।

'वॉर 2' का गाना 'आवां जावां' जारी हो गया है। (Photo Credit- YouTube)

War 2 Aavan Jaavan Song Release: 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज हो चुका है। अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। 3 मिनट 59 सेकंड के इस गाने से फैंस बंध जाएंगे। कियारा आडवाणी का आज बर्थडे है और इस खुशी के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना जारी किया गया है। इस गाने को फील करते हुए आप प्यार को महसूस कर सकते हैं, साथ ही इसकी बीट्स पर जमकर डांस भी कर सकते हैं।

'आवां जावां' में क्या है सबसे अच्छा?

---विज्ञापन---

आपको बता दें, 'आवां जावां' के म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। आपके मन में ये गाना देखकर एक सवाल जरूर आएगा कि ये इजी फन स्टेप्स कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन से किसने करवाए होंगे? तो आपको बता दें, ये गाना Bosco Leslie Martis ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में इन दोनों के मूव्ज और रोमांस से फैंस की नजरें नहीं हटेंगी। साथ ही कियारा ने जमकर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है। उनके बिकिनी लुक के अलावा बाकी सभी लुक्स भी ट्रेंड करने वाले हैं। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री भी ऑन पॉइंट लग रही है।

---विज्ञापन---

'आवां जावां' गाने को फैंस ने बताया चार्टबस्टर

फिल्म में इन दोनों के बीच किस हद तक रोमांस देखने को मिलेगा, उसका अंदाजा आपको 'आवां जावां' गाने से मिल जाएगा। एक्सोटिक लोकेशन पर इन दोनों ने इस गाने के साथ पूरी तरह से जस्टिस की है। साथ ही कियारा का डांस देख आपको ये नहीं लगेगा कि वो ऋतिक से पीछे हैं। तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि 'आवां जावां' पर लोगों की क्या राय है? एक यूजर ने लिखा, ''आवां जावां' देखने में बेहद खूबसूरत है और सुनने में अच्छा लगता है। ये चार्टबस्टर सॉन्ग के लिए परफेक्ट मटेरियल है। ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री भी बढ़िया है।' एक फैन ने लिखा, ''आवां जावां' में कियारा बेहद हॉट लग रही हैं। वो स्पाई यूनिवर्स की सबसे हॉट लड़कियों में से एक हैं।'

यह भी पढ़ें: War 2 Star Cast Fees: Jr NTR और Hrithik Roshan में किसकी फीस ज्यादा? कियारा भी पीछे नहीं

सभी के दिल पर छाईं कियारा

एक शख्स ने लिखा, 'क्या मेलोडी है, क्या ट्रैक है! बेहद सूथिंग है, ग्रूवी है। वो क्लोज अप लव सीन कमाल हैं। आपको बता दें, लोगों की नजरें कियारा अडवाणी से नहीं हट रही हैं। सोशल मीडिया पर आज बस उन्हीं की हॉटनेस के चर्चे हो रहे हैं। बर्थडे के दिन कियारा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---