बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 30 मार्च को ईद के मौके पर भाईजान अपने फैंस को ईदी देने आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है, जबकि टीजर पिछले महीने जारी कर दिया गया था। इस बीच बिग बॉस 18 फेम विवियन डीसेना ने रिवील किया है कि उन्होंने शो में रहते हुए ‘सिकंदर’ का टीजर देखा था। अब वह सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
क्या बोले विवियन डीसेना?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर दिलचस्प जानकारी शेयर की है। उन्होंने पैपराजी के साथ अनौपचारिक बातचीत में बताया कि बिग बॉस 18 में घर के अंदर रहते हुए उन्होंने सिकंदर का टीजर देखा था। जब विवियन डीसेना से ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को लेकर सवाल किया गया तो विवियन ने कहा कि शो में उनके समय के दौरान सिकंदर का टीजर दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें: सिकंदर का एडवांस बुकिंग में दिखा क्रेज, जानें पहले दिन कितनी हुई कमाई?
सिकंदर देखने के लिए हैं एक्साइटेड
बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट ने आगे कहा कि ‘सिकंदर’ ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। वह सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए उतावले हैं। हालांकि विवियन डीसेना की बात से यहां ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि बिग बॉस 18 में ‘सिकंदर’ का वही टीजर दिखाया गया था जो पिछले महीने फरवरी में रिलीज किया गया है, या फिर दिसंबर में जारी किए गए टीजर में सिकंदर की एक झलक थी। इसे यहां देखें..
बिग बॉस 18 के थे रनरअप
बता दें कि विवियन डीसेना बिग बॉस 18 में नजर आए थे। शो के दौरान उन्हें फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला था लेकिन वह शो जीतने से चूक गए थे। विवियन बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनर-अप बने थे, जबकि करणवीर मेहरा ने शो का टाइटल जीता था। विवियन के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 18 के बाद वह किसी शो में नजर नहीं आए हैं। उन्हें हाल ही में कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में बतौर गेस्ट देखा गया था।