Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

लाल सुर्ख जोड़े में नजर आईं Vivian Dsena की एक्स वाइफ, इंटरनेट पर हुई अलग चर्चा

Vahbiz Dorabjee: फेमस एक्टर विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी भी चर्चा में आ गई है। वाहबिज का लाल ड्रेस में ब्राइडल लुक इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

Vahbiz Dorabjee का ब्राइडल लुक। image credit- instagram

Vahbiz Dorabjee: फिल्मों से लेकर टीवी के स्टार्स तक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इस बीच अब फेमस एक्टर विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी भी चर्चा में आ गई है। वाहबिज का लाल ड्रेस में ब्राइडल लुक इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

वाहबिज ने शेयर की फोटोज

दरअसल, वाहबिज दोराबजी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक्स की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दोराबजी सुर्ख लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर अलग ही चर्चा भी शुरू हो गई है। फैंस से लेकर यूजर्स तक दोराबजी के इस लुक के बारे में बात कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Salman Khan की वो फिल्म, जिसकी बार-बार बदली हीरोइन, 25 साल पहले निकली थी ब्लॉकबस्टर

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---