Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vikrant Massey की 12th Fail को 5 डायरेक्टर्स ने ठुकराया, फिल्म ने दनादन छापे 70 करोड़

Vikrant Massey Movie was Rejected By 5 Directors: हाल ही में रिटायरमेंट के ऐलान को लेकर सुर्खियों में आए एक्टर विक्रांत मैसी की इस फिल्म को 5 डायरेक्टर्स ने ठुका दिया था।

Vikrant Massey
Vikrant Massey Movie 12th Fail: हाल ही में अपने रिटारयमेंट के ऐलान के बाद से सुर्खियों में आए बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने की एक फिल्म ऐसी भी रही जिसे रिलीज से पहले ही फ्लॉप माना जा रहा था। फिल्म को एक नहीं, दो नहीं बल्कि 5 डायरेक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। छोटे बजट की इस फिल्म पर किसी को भरोसा नहीं था लेकिन फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो तहलका ही मच गया। फिल्म ने करीब 70 करोड़ का ग्रोस क्लेक्शन किया जिसने फिल्म को ब्लॉक बस्टर बना दिया। आखिर कौन सी फिल्म है ये, चलिए आपको बताते हैं।

12वीं फेल ने सभी को किया हैरान

विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने शुरू में सभी को चौंका दिया था। उसे ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पांच बड़े डायरेक्टरों द्वारा नकारा किया गया, बल्कि रिलीज से पहले इसे फ्लॉप भी घोषित कर दिया गया था। फिर भी इस फिल्म ने सबको गलत साबित किया और 2023 में एक ऐसी हिट फिल्म बन गई, जिसे अब हर कोई याद करता है। हम बात कर रहे हैं '12वीं Fail' की, जो एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है और इसे खुद फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया।

विधु विनोद चोपड़ा ने तीन साल बाद की वापसी

'परिंदा', 'मुन्ना भाई MBBS' और '3 इडियट्स' जैसी हिट फिल्मों के निर्माता रहे विधु विनोद चोपड़ा ने तीन साल बाद निर्देशन में वापसी की और एक बायोपिक फिल्म बनाई। ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी पर आधारित थी, जिन्होंने गरीबी से निकलकर आईपीएस अधिकारी बनने तक का सफर तय किया। ये फिल्म उनके जीवन के इस इंस्पायरिंग सफर को पर्दे पर पेश करती है।

12वीं फेल को डायरेक्टर्स ने ठुकराया

फिल्म की शुरुआत बेहद मुश्किलों से हुई। '12वीं Fail' को पहले पांच डायरेक्टर्स द्वारा नकारा कर दिया गया था। इसके बाद फिल्म निर्माता ने खुद इसका निर्देशन करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद फिल्म की यात्रा एक नई दिशा में मुड़ी और आज ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। अब फिल्म का एक और पार्ट 'जीरो से रिस्टार्ट' के ट्रेलर को रिलीज किया गया है। जिसमें फिल्म के बीटीएस मूमेंट्स को दिखाया गया है। जिसमें कहा गया था, 'तेरी और विक्रांत की कहानी कोई देखने नहीं आएगा।' लेकिन इन शब्दों के बावजूद फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। फिल्म 'जीरो से रिस्टार्ट' को 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

विक्रांत मैसी का शानदार करियर

फिल्म '12वीं Fail' ने 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। ये फिल्म अपनी प्रेरणादायक कहानी, मजबूत अभिनय और उम्दा निर्देशन के लिए सराही गई। विक्रांत मैसी ने फिल्म में शानदार अभिनय किया और इस फिल्म के साथ उन्हें अपनी पहली बड़ी हिट मिली। इसके बाद विक्रांत ने 'सेक्टर 36' और 'द सबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में भी फैंस को काफी इंप्रेस किया। यह भी पढ़ें: कैंसर से टीवी एक्टर की हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम


Topics:

---विज्ञापन---