देवरकोंडा विजय साईं है पूरा नाम (Vijay Deverakonda Net Worth)
हैदराबाद में जन्में विजय देवरकोंडा का नाम देवरकोंडा विजय साईं है। विजय देवरकोंडा के पिता गोवर्धन राव टीवी सीरियलों के डायरेक्टर रह चुके हैं। हालांकि उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो आज उनके बेटे के पास है। आज वे बेटे विजय देवरकोंडा के पिता के नाम से जाने जाते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
फिल्म ‘नुविला’ से की एक्टिंग की शुरुआत
विजय देवरकोंडा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘नुविला’ से की थी। हालांकि उन्हें सफलता मिलने में काफी साल गए। बतौर एक्टर उन्हें असली पहचान साल 2016 में मिली। इसके बाद विजय देवरकोंडा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वे एक्टर होने के साथ ही साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। जी हां आपके फेवरेट एक्टर का कपड़ों का काम भी है जो काफी अच्छा चलता है। विजय देवरकोंडा के इस क्लोदिंग ब्रांड का नाम Rowdy You है। एक्टर ने कपड़ों के इस बिजनेस की शुरुआत साल 2019-20 में की थी।
बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर भी हैं विजय
इतना ही नहीं सफल एक्टर, बिजनेसमैन होने के साथ ही साथ वे एक नामी प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा विजय देवरकोंडा की कमाई निवेश, ब्रांड्स और एंडोर्समेंट्स से भी होती है। रिपोर्ट के मुताबिक आज विजय देवरकोंडा के पास लगभग 60 करोड़ के आसपास की नेट वर्थ है।
एक्टर के पास है खुद का प्राइवेट जेट
आज विजय देवरकोंडा हैदरबाद की जुबली हिल्स स्थित आलीशान घर में रहते हैं जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। बात करें एक्टर के लग्जरी कार के कलेक्शन की तो उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं। यही नहीं विजय देवरकोंडा के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है।