TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: मलयालम मूवी Thallumaala के प्रमोशन पर पहुंच गए इतने लोग, इवेंट ही करना पड़ा कैंसिल

केरल: केरल में एक मूवी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली। दरअसल, प्रमोशन के लिए मलयालम फिल्म ‘थल्लुमाला’ का एक इवेंट रखा गया था। यह इवेंट केरल के कोझीकोड में हिलिट मॉल में रखा गया था। माॅल में देखते ही देखते बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों की भीड़ जमा हो गई। लोग बेकाबू होने लगे। […]

केरल: केरल में एक मूवी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली। दरअसल, प्रमोशन के लिए मलयालम फिल्म 'थल्लुमाला' का एक इवेंट रखा गया था। यह इवेंट केरल के कोझीकोड में हिलिट मॉल में रखा गया था। माॅल में देखते ही देखते बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों की भीड़ जमा हो गई। लोग बेकाबू होने लगे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक अंदाजा नहीं था कि इतनी अधिक संख्या में लोग पहुंच जाएंगे। पूरा मॉल खचाखच भर गया था। तीन मंजिला मॉल में सीढ़ियां, टेरस हर जगह बस लोग दिख रहे थे। मॉल के आसपास वाहनों की लाइनें लगी थी। लोग सड़कों पर कई मीटर तक फैले थे। सूत्रों के अनुसार कानून व्यवस्था को देखते हुए इवेंट को कैंसिल करना पड़ा। और पढ़िए -Laal Singh Chaddha को एक और तगड़ा झटका, रिलीज के साथ ही FIR दर्ज   कल यह मूवी रिलीज होगी। जब लोगों को पता चला कि मूवी की स्टारकॉस्ट मॉल में आएगी। वहां लोगों की भीड़ हो गई। लोग बेकाबू हो गए। लोग शोर मचाने लगे। कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बन गया। स्टॉरकास्ट ने लोगों का इतना प्यार देने के लिए अभिनंदन किया है। बता दें कि यह खालिद रहमान द्वारा निर्देशित और मुहसिन परारी और अशरफ हमजा द्वारा लिखित यू मूवी आशिक उस्मान द्वारा निर्मित है। फिल्म में टोविनो थॉमस, कल्याणी प्रियदर्शन और शाइन टॉम चाको मुख्य भूमिका में हैं। स्टार काॅस्ट ने सोशल मीडिया पर कहा। इतना भीड़ देखकर खुश हैं। सोचा नहीं था की भीड़ से बचकर जिंदा भी वापस आएंगे। और पढ़िए -फोटोशूट विवाद में बढ़ सकती हैं रणवीर सिंह की मुश्किलें, मुंबई पुलिस करेगी तलब   और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें        Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---