---विज्ञापन---

Tiger 3 में Katrina Kaif के टॉवल फाइट सीन पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं नहीं चाहता…

Vicky Kaushal on Katrina Kaif's towel fight scene in Tiger 3: कैटरीना के 'टॉवल फाइट सीन' को हर किसी ने सराहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 28, 2023 17:49
Share :
Vicky Kaushal on Katrina Kaif's towel fight scene
image credit- Google

Vicky Kaushal on Katrina Kaif’s towel fight scene in Tiger 3: दिवाली के खास मौके यानी 12 नवंबर को सलमान खान और कैटरीन कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया।

फिल्म ने अब भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना रखी है। फिल्म में कैटरीना के ‘टॉवल फाइट सीन’ को हर किसी ने सराहा है। वहीं, अब इस पर एक्ट्रेस के पति विक्की कौशल का रिएक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Animal के प्री-रिलीज इवेंट में तेलंगाना के मंत्री का विवादित बयान, ‘मुंबई पुरानी है, तेलुगु बॉलीवुड पर राज करेगा’- मल्ला रेड्डी

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News24 Whatsapp Channel

https://www.instagram.com/p/Cyc6QIRt8oF/?img_index=1

Katrina Kaif के टॉवल फाइट सीन पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, एक्सप्रेस अड्डा से बात करते हुए विक्की कौशल ने कैटरीना के ‘टॉवल फाइट सीन’ पर कहा कि मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गया था और हम फिल्म देख रहे थे। जब ये सीक्वेंस आया तो इस सीक्वेंस के बीच में मैं उसकी ओर झुका और कहा कि मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता। मैं नहीं चाहता कि आप मुझे तौलिया पहनाकर मारें। मुझे लगा कि जिस तरह से उसने इसे हटाया वह अविश्वसनीय था। मैंने उससे कहा कि आप शायद बॉलीवुड की सबसे अद्भुत एक्शन अभिनेत्री हैं। मुझे वास्तव में उसकी कड़ी मेहनत पर गर्व है। उसे देखना बहुत प्रेरणादायक है।

‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में बिजी हैं विक्की कौशल

वहीं, अगर विक्की कौशल की बात करें तो इन दिनों वो भी अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में बिजी है। विक्की की ये फिल्म रिलीज के लिए एकदम तैयार है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे रणबीर कपूर-स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ से टक्कर मिलेगी। दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज है। देखने वाली बात होगी कि कौन-सी फिल्म क्या धमाका करेगी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 28, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें