Vicky Kaushal, Chhaava: अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। विक्की जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और खूब बिजी चल रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में भी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। विक्की कौशल के लिए ये फिल्म करना आसान नहीं था बल्कि इसके लिए उन्होंने खूब टॉर्चर झेला। आइए जानते हैं कि आखिर विक्की के साथ ऐसा क्या हुआ?
टॉर्चर सीन के लिए विक्की ने की मेहनत
दरअसल, विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए जी-जान से मेहनत की है। विक्की की तारीफ करते हुए फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर का कहना है कि उन्होंने पूरे मन से इस फिल्म के किरदार को निभाया है। एक इंटरव्यू में लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि फिल्म के टॉर्चर सीन के लिए विक्की ने बेहद मेहनत की है और इस सीन के लिए वो पूरी रात रस्सी से बंधे हुए थे।
पूरी रात बंधे रहे हाथ
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद विक्की ने कोई आपत्ति नहीं जताई और अपना काम करते रहे। हालांकि, इस दौरान विक्की घायल भी हुए और इसकी वजह से विक्की को डेढ महीने का ब्रेक भी लेना पड़ा था। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि छावा में टॉर्चर सीक्वेंस की शूटिंग के लिए विक्की ने पूरी रात अपने हाथ बांधे रखे थे, जिसकी वजह से उनके हाथ सुन्न हो गए थे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
शूटिंग से लिया ब्रेक
उन्होंने आगे कहा कि जब हमने रस्सियां हटाईं, तो उनके हाथ नीचे नहीं आ रहे थे और वो सुन्न हो गए थे। इसके बाद हमें डेढ़ महीने का ब्रेक लेना पड़ा और उस दौरान सेट को हटाना पड़ा। हमने उन्हें ठीक होने का समय दिया और सेट को फिर से बनाया और उसके बाद शूटिंग फिर से शुरू की। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम रोल निभा रहे हैं।
14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों ने खूब प्यार किया। विक्की कौशल की इस फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है और ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि विक्की कौशल की इस फिल्म को बीते साल ही रिलीज किया जा रहा था, लेकिन उस वक्त साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी रिलीज हो रही थी। इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया था। वहीं, अब दो महीने के लंबे इंतजार के बाद ‘छावा’ थिएटर्स में आने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai ने पति को किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस, क्या है वजह?