---विज्ञापन---

Vampire Diaries की लीड एक्ट्रेस ने की सगाई, प्राइम वीडियो और Netflix पर सुपरहिट है ये वेब सीरीज

Nina Dobrev: हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोबरेव, जो 'द वैम्पायर डायरीज' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं उन्होंने सगाई कर ली है। इसकी जानकारी खुद नीना ने पोस्ट शेयर करके दी है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 31, 2024 12:36
Share :
Nina Dobrev
Nina Dobrev

Nina Dobrev: मनोरंजन जगत की और हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोबरेव, जो ‘द वैम्पायर डायरीज’ में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं उन्होंने सगाई कर ली है। इसकी जानकारी खुद नीना ने पोस्ट शेयर करके दी है। एक्ट्रेस की सगाई से फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। साथ ही उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज

नीना डोबरेव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट में अपनी सगाई का ऐलान किया है। इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर के साथ फोटो शेयर करते हुए नीना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में नीना ने लिखा है कि RIP boyfriend, hello fiance. नीना ने अमेरिकी ओलंपिक पदक विजेता शॉन व्हाइट से शादी की है। नीना के इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Nina Dobrev (@nina)

यूजर्स ने किए कमेंट्स

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने लिखा कि साथ में दोनों बेहद अच्छे लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि आपको आने वाले जीवन की बधाई। चौथे यूजर ने लिखा कि आपकी जोड़ी बेहद शानदार है। इस तरह यूजर्स कमेंट्स के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं। ना सिर्फ यूजर्स बल्कि इस पोस्ट पर भारतीय सिनेमा के सितारों ने भी कमेंट्स कर बधाई दी है।

कौन हैं नीना डोबरेव?

नीना डोबरेव की बात करें तो उनका जन्म 9 जनवरी 1989 को हुआ था। नीना बेहद मशहूर बल्गेरियाई-कैनेडियन अभिनेत्री और मॉडल हैं। नीना ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी बेहद खास जगह बनाई है। ना सिर्फ विदेशी बल्कि इंडिया में भी नीना की बड़ी फैन फॉलोइंग है। नीना की सगाई से इंडिया में भी उनके फैंस बेहद खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaun White (@shaunwhite)

शॉन व्हाइट कौन हैं?

इसके साथ ही अगर शॉन व्हाइट की बात करें तो वो एक अमेरिकी पूर्व स्नोबोर्डर और स्केटबोर्डर हैं। उन्होंने पांच बार के ओलंपियन और हाफ-पाइप स्नोबोर्डिंग में तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है। उनके नाम सबसे ज्यादा एक्स गेम्स स्वर्ण पदक और एक स्नोबोर्डर द्वारा सबसे ज्यादा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने पूरे करियर में विभिन्न श्रेणियों में 10 ESPY पुरस्कार भी जीते हैं।

यह भी पढ़ें- Sohail Khan को तलाक के बाद Seema Sajdeh ने विक्रम आहूजा को ही क्यों चुना? Netflix के शो में वजह रिवील

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Oct 31, 2024 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें