---विज्ञापन---

छोटे भाई की मौत से टूट गया था ‘उतरन’ फेम एक्टर, इंटरव्यू में रिवील किए जिंदगी के सीक्रेट

Nandish Singh Sandhu Interview: 'उतरन' फेम एक्टर नन्दीश संधू का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में नन्दीश ने कई अपनी निजी लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं। क्या कुछ कहा है नन्दीश ने इस रिपोर्ट में जानिए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 16, 2024 11:33
Share :
Nandish Singh Sandhu Interview
Nandish Singh Sandhu Interview
Nandish Singh Sandhu Interview: ‘उतरन’ फेम एक्टर नन्दीश संधू ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया किस तरह से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। किस तरह से उन्हें सीरियल ‘उतरन’ मिला और उन्होंने शो को छोड़ने की भी वजह बताई। नन्दीश ने कहा कि मैं रात को कॉल सेंटर में काम किया करता था और दिन में अपने मॉडलिंग असाइनमेंट करता था। कहीं पर कुछ ऐड आता था तो मैं वहां पर ऑडिशन देने जाता था। बस इसी तरीके से कोशिशें करने के बाद मुझे कहीं ना कहीं जाकर ‘उतरन’ के लिए कॉल आया। रातों-रात ‘उतरन’ से मैं स्टार बन गया। मुझे बहुत ज्यादा फेम मिला।

छोटे भाई के निधन से टूट गए थे नन्दीश

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने छोटे भाई को भी याद किया जो कैंसर से जंग हार गया था। अपने छोटे भाई के निधन को याद कर नन्दीश काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा- ‘वो यहीं पर है मुझे पता है। मुझे याद है जब वो पैदा होने वाला था तो मैं बहुत एक्साइटेड था कि मेरे साथ कोई खेलने वाला आ रहा है। वो बहुत शरीफ था। सुधरा हुआ था वो हमेशा से ही। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे उस दर्द से बाहर आया। मैं उसे सबसे पहले बताता था जब भी कोई नया प्रोजेक्टर करता था या कुछ नई चीज खरीदता था।

अस्पताल में उसने मेरा हाथ पकड़कर ही आखिरी सांस ली। मैं उस वक्त पूरी तरह से टूट चुका था। मुझसे ज्यादा मेरे मम्मी-पापा उसे मिस करते हैं। मुझे पता है कि वो कहीं ना कहीं वो यहीं पर है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें नन्दीश सिंह संधू के छोटे भाई ओंकार सिंह संधु का 28 अप्रैल 2023 को कैंसर से निधन हो गया था। उनके निधन की जानकारी नन्दीश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी थी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by NANDISH SINGH SANDHU (@nandishsandhu)

लेट एक्टर कुशल पंजाबी पर बोले नन्दीश

इस इंटरव्यू में लेट टीवी एक्टर कुशाल पंजाबी के साथ काम करने पर नन्दीश ने अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि कुशल के जाने से बहुत बड़ा झटका लगा। वो काम को लेकर बहुत पैशनेट था। मुझे अक्सर कहता था कि हम इस तरह से प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इस तरह से ज्यादा अच्छा कर सकते हैं।

सुशांत को लेकर नन्दीश का दावा

वहीं सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी नन्दीश ने काफी कुछ कहा। एक वक्त पर सुशांत के अच्छे दोस्त होने के बाद नन्दीश ने सुशांत को लेकर अपना ऑपिनियन बताया। इस इंटरव्यू में नन्दीश ने कहा- ‘सुशांत एक दम फुल ऑफ लाइफ था। मैं जब उतरन कर रहा था और वो पवित्र रिश्ता में था तब हमारी पहली बार मुलाकात हुई थी। फिल्म ‘सुपर 30′ करने के बाद भी मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। सुशांत किस तरह के इंसान थे मैं वो जानता हूं इसलिए हम नहीं कह सकते कि सुशांत ने सुसाइड किया। क्योंकि ये कहना बहुत गलत होगा कि वो सुसाइ़ड था या कुछ और। सुशांत मेरी ही बिल्डिंग में रहता था, हम अक्सर एक दूसरे के साथ मुलाकात करते थे। उसने फिल्मों में काम करना शुरू किया उसके बाद वो बहुत ज्यादा बिजी हो गया। उसके बाद सुशांत एकदम हमसे डिसकनेक्ट हो गया। मैंने कहीं और जगह पर शिफ्ट भी हो गया तो ज्यादा मिलना हो नहीं पाया सुशांत से। लेकिन सुशांत की खबर जब मैंने सुनी तो मैं विश्वास नहीं कर पाया। मैं समझ नहीं पाया कि ये क्या हुआ है।’

रश्मि देसाई के साथ तलाक पर बोले नन्दीश

इसके अलावा इस इंटरव्यू में नन्दीश संधू ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से अपने तलाक को लेकर भी बात की। इस पर बात करते हुए नन्दीश इमोशनल हो गए।
उन्होंने कहा हमारे बीच में बहुत लड़ाई हो रही थी। हमारा शो बहुत अच्छा कर रहा था। लेकिन शादी करने के बाद हमें पता चला कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। हमारी सोच एक दूसरे से मिलती नहीं थी। हमें बाद में पता चला कि जो लाइफ को लेकर हमारा विजन है वो काफी अलग है। शो के सेट पर हम एक दूसरे से काफी एट्रेक्ट हुए थे और हमें लगा कि बस इतना ही काफी है एक रिलेशनशिप के लिए और शादी करने के बाद पता चला कि नहीं इतना काफी नहीं है।

इस इंटरव्यू में नन्दीश ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि फिल्म ‘सुपर 30’ के बाद अब मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि जो भी करुं उससे मैं कुछ बड़ा इम्पैक्ट क्रिएट कर सकूं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने पलटा खेल, लवकेश कटारिया हुए फेल, इन 3 कंटेस्टेंट्स को बनाया नया ‘बाहरवाला’

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 16, 2024 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें