TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Urfi Javed के नए लुक ने फिर सबको चौंकाया, यूजर्स बोले- इसे कहते हैं धज्जियां उड़ाना

Urfi Javed: हमेशा अपने फैशन से लोगों का दिमाग हिलाने वाली उर्फी जावेद इन दिनों कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है।

instagram
Urfi Javed: हमेशा अपने फैशन से लोगों का दिमाग हिलाने वाली उर्फी जावेद इन दिनों कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, बीते दिन भी उर्फी ने कुछ ऐसा पहना था, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। आज फिर फैशन दीवा कुछ ऐसे ही लुक में नजर आई, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। जैसे ही सोशल मीडिया पर उर्फी का ये लुक सामने आया तो यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं कि उर्फी के नए लुक को देखकर यूजर्स किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- बेहद इमोशनल है Dunki Drop 3, ‘निकले थे कभी हम घर से’ सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Urfi Javed का नया लुक आया सामने

बता दें कि filmygyan ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैशन दीवा उर्फी जावेद के नए लुक को शेयर किया है। उर्फी के फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ओएमजी!! उर्फी इस एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

पिंक कलर के बैकलेस सूट में नजर आईं फैशन दीवा

बताते चलें कि इस बार उर्फी ने लाइट पिंक कलर का बैकलेस सूट पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है। अपने इस लुक के लिए उर्फी ने लाइट मेकअप लिया है, जो उनपर खूब जच रहा है। वहीं, फैशन दीवा का ये लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। [caption id="attachment_467673" align="alignnone" ] instagram[/caption]

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि एथनिक लुक में जच रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसको कहते हैं शूट की धज्जियां उड़ाना। तीसरे यूजर ने लिखा कि जो भी हो बहुत सुंदर लग रही है। बता दें कि उर्फी हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा पहन लेती है, जो लोगों को हैरान करता है। हालांकि कई बार अपने लुक की वजह से उर्फी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वो अपने फैशन को लेकर सीरीयस रहती है और फोटोज-वीडियो शेयर करती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---