---विज्ञापन---

सुकेश चंद्रशेखर के साथ चाहत खन्ना का नाम जुड़ते ही उर्फी जावेद का पलटवार, याद की पुरानी लड़ाई

मुंबई: पिछले दिनों टीवी वर्ल्ड की दो हसीनाओं के बीच हुई कैट फाइट तो आपको याद ही होगी। चाहत खन्ना द्वारा उर्फी जावेद (Chahatt Khanna and Urfi Javed fight) पर अश्लील कपड़े पहनकर पैप्स को पैसे देकर स्पॉट करने के आरोप लगाने के बाद ये बहस शुरू हुई थी। दोनों के बीच ये बहस काफी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 16, 2022 11:05
Share :

मुंबई: पिछले दिनों टीवी वर्ल्ड की दो हसीनाओं के बीच हुई कैट फाइट तो आपको याद ही होगी। चाहत खन्ना द्वारा उर्फी जावेद (Chahatt Khanna and Urfi Javed fight) पर अश्लील कपड़े पहनकर पैप्स को पैसे देकर स्पॉट करने के आरोप लगाने के बाद ये बहस शुरू हुई थी। दोनों के बीच ये बहस काफी भड़काऊ होता चला गया। हालांकि, उर्फी ने बाद में अपने एक बयान पर माफी मांगते हुए मामले को खत्म कर दिया, जिसमें उन्होंने चाहत के निजी जिंदगी, तलाक और टूटे रिश्तों पर सवाल उठाए थे।

अभी पढ़ें Urvashi Rautela का इंडियन अवतार सोशल मीडिया पर वायरल, सादगी से लूट रहीं लाइम लाइट

---विज्ञापन---

दूसरी ओर चाहत खन्ना (Chahatt Khanna name in Sukesh Chandrashekhar case) का नाम अब एक बार फिर लाइम लाइट में छाया हुआ है। हाल के मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से मिलने चार एक्ट्रेसेज तिहाड़ जेल पहुंची थीं। इनमें से एक हैं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, उनके अलावा एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी सामने आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में सुकेश मिलने पहुंचीं एक्ट्रेसेज को एक वर्साचे बैग और 2 लाख रुपये नकद उपहार के रूप में दिए। अब उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, उर्फी ने एक प्रमुख पोर्टल से एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “लेकिन मैं अश्लील कपड़े पहनकर और पैसे देकर मीडिया कवरेज करवाने जैसी घटिया हरकत करती हूं।”

---विज्ञापन---

एक पोर्टल द्वारा प्राप्त चार्जशीट में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि “अप्रैल 2018 में पहली बैठक के दौरान, आरोपी पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर से ₹10 लाख की नकद राशि मिली, जिसमें से उसने 1.5 लाख रुपये की नकद राशि निकिता तंबोली को दी। दूसरी बार, पहली मुलाकात के दो से तीन सप्ताह बाद, वह अकेले सुकेश चंद्रशेखर से मिलने गई, जहां उसे 2 लाख रुपये नकद और एक गुच्ची बैग आरोपी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिया गया।

अभी पढ़ें Thank God Controversy: विवादों में फंसी ‘थैंक गॉड’, रिलीज से पहले स्टार्स के खिलाफ मामला दर्ज

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि चार्जशीट के अनुसार निक्की को 3.5 लाख रुपये की राशि और एक गुच्ची बैग दिया गया था। इसी मामले को लेकर गुरुवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुईं। दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े धोखाधड़ी मामले में नए सिरे से पूछताछ शुरू की, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बुधवार को उसी के संबंध में पूछताछ के एक और दौर के पूछताछ के लिए बुलाया गया।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 16, 2022 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें