दशहरे पर Urfi Javed बनीं ‘रावण का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन’, यूजर्स बोले- ‘पैंट पहनना भूल गईं दीदी’
image credit: instagram
Urfi Javed Ravan Look: आज विजयदशमी का त्योहार है। आम से लेकर खास तक हर कोई यह त्योहार मना रहा है। वहीं फिल्म जगत में भी विजयदशमी की धूम मची हुई है। अब इस खास मौके पर उर्फी जावेद कैसे पीछे रह सकती थीं। उन्होंने अपने फैंस को नए रावण लुक से रूबरू कराया है। दरअसल उर्फी ने रावण वाला लुक नहीं लिया है, बल्कि उन्होंने अपने लुक को रावण टच दिया है। उर्फी ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट सनग्लासेज में अपना नया लुक दिखा रही हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्मी गलियारों में ‘दशहरा’ की धूम, Alia Bhatt से लेकर Anupam Kher तक सेलेब्स ने दी बधाई
कैसा है लुक
इस वीडियो में सारा ट्विस्ट उर्फी जावेद के चश्मे का है। इस वीडियो में उर्फी ने एक चश्मा नहीं पहना है, बल्कि रावण के सिर की तरह कई चश्मों को जोड़ लिया है। हमेशा की तरह उर्फी का यह वीडियो भी अतरंगी है। उर्फी का वीडियो देखने के बाद फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगानी शुरू कर दी है।
अतरंगी कमेंट्स
एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, 'रावण अल्ट्रा प्रो मैक्स HD 1080p।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'रावण के गॉगल्स क्यों चुराए उर्फी जी।' उर्फी का टीशर्ट देखने के बाद एक शख्स ने कहा, 'बाकी का तो पता नहीं पर ये टी-शर्ट बहुत सही पहना है इसने।' वहीं एक और यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इतने सारे चश्मे पहने फिर भी दिखाई नहीं दिया कि नीचे पैंट नहीं पहना।'
सभी के बीच हैं मशहूर
इससे पहले उर्फी का एक व्हाइट ड्रेस में वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ड्रेस के अंदर हाथ छुपाए नजर आ रही थीं। यह वीडियो एयरपोर्ट का है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी बिग बॉस ओटीटी के बाद कई और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। उर्फी टीवी से लेकर फिल्मी जगत सभी सितारों के बीच पॉपुलर हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.