TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Urfi Javed के पैरों पर ये क्या हुआ? एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

उर्फी जावेद को एलर्जी हो गई है। एक्ट्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट फैंस को को खुद ये जानकारी दी है। उनके पोस्ट में क्या है? चलिए जानते हैं।

Urfi Javed File Photo
उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से खबरों में आ ही जाती हैं। उनके फैशन सेंस की तो पूरी दुनिया तारीफ करते नहीं थक रही। अब तो उर्फी के पास काम की भी कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस के सभी प्रोजेक्ट्स हिट हो रहे हैं। हालांकि, उनके साथ बीच-बीच में कुछ ऐसा हो जाता है कि फैंस भी टेंशन में आ जाते हैं। हाल ही में उर्फी ने अपने हाथों पर उबलता हुआ पानी गिरवा लिया था। अब उनके साथ कुछ और समस्या हो गई है।

उर्फी जावेद को क्या हुआ?

उर्फी जावेद ने अब रिवील किया है कि उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है। आपको बता दें, उर्फी जावेद पहले भी कई बार अपनी एलर्जी से परेशान हो चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्हें लगता है इस परेशानी ने दोबारा अपना शिकार बना लिया है। पहले अपनी आखों और स्किन की अलेर्जी से उर्फी जावेद काफी दिक्कतें झेल चुकी हैं और अब एक बार फिर उर्फी को प्रॉब्लम हो गई। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उर्फी जावेद को हुई एलर्जी?

उर्फी ने अपने पांव की एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में उर्फी के पांव पर पेन से काफी कुछ बना हुआ है। उर्फी जावेद के पैर पर कुछ बॉक्सेस बने हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने बतया है कि उनका एलर्जी टेस्ट हो रहा है। अब टेस्ट में क्या हुआ और उर्फी की हालत कैसी है? उसे लेकर अभी तक कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। [caption id="attachment_1102917" align="aligncenter" ] Urfi Javed[/caption] यह भी पढ़ें: ‘पतले-दुबले लड़के पसंद हैं…’ क्या युजवेंद्र चहल की तरफ है आरजे महविश का इशारा?

होली पार्टी को लेकर उर्फी ने दी जानकारी

इसके अलावा उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रिवील किया है कि वो 14 मार्च को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होने वाली एक होली पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं। उन्होंने इस वीडियो में होली पार्टी की डिटेल्स भी शेयर कर दी हैं। फैंस भी उन्हें वहां ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे में उर्फी के वीडियो ने सभी की होली को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।


Topics:

---विज्ञापन---