TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Uorfi Javed की बहन डॉली जावेद भी रियलिटी में दिखाएंगी दम, इस शो में आएंगी नजर!

Dolly Javed Join Gori Chali Gaon: उर्फी जावेद को अब तक कई रियलिटी शो में देखा जा चुका है। इन दिनों वह 'द ट्रेटर्स' में दिखाई दे रही हैं। अब लेटेस्ट अपडेट है कि उर्फी की छोटी बहन डॉली जावेद भी रियलिटी शो की राह पकड़ने जा रही हैं।

उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद रियलिटी शो में नजर आएंगी। Photo Credit- Instagram
Dolly Javed Join Gori Chali Gaon: बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं उर्फी जावेद अपने नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' से फिर ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आ गई हैं। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए अब डाॅली जावेद भी रियलिटी शो के जरिए टीवी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही उन्हें आने वाले नए रियलिटी शो 'गोरी चली गांव' में देखा जा सकता है। इससे पहले डॉली जावेद काे स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो '7 डेज लाइव' में दिखाई दी थीं। ये शो जियाे हाटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था।

बड़ी बहन की तरह दिखाएंगी दम

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनटाउन मिरर की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद रियलिटी शो 'गोरी चली गांव' में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगी। हालांकि इस खबर पर डॉली की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी बड़ी बहन की तरह रियलिटी शो में दम दिखाने आएंगी? https://www.instagram.com/_dollyjaved/p/C_AKsy0vDLt/?img_index=2

गांव की जिंदगी पर बेस्ड होगा शो

जी टीवी के शो रियलिटी शो 'गोरी चली गांव' के बारे में बात करें तो यह शो शहरों से दूर गांव के लाइफस्टाइल पर बेस्ड होगा। शो में जो भी सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे उन्हें अपनी लग्जरी लाइफ को टाटा-बाय करते हुए गांव वाली जिंदगी को जीना होगा। कॉन्सेप्ट पर अपडेट आने के बाद से माना जा रहा है कि यह शो काफी दिलचस्प होने वाला है। यह भी पढ़ें: The Traitors ने बनाया रिकॉर्ड, 5 मिनट में किया पहला एलिमिनेशन, कौन हैं बाहर हुईं Nikita Luther?

रणविजय करेंगे होस्ट

इस बीच यह खबर भी है कि 'गोरी चली गांव' को वीजे रणविजय सिंहा होस्ट करेंगे। जाहिर है कि रणविजय एमटीवी रोडीज को होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले महीने ही रोडजी डबल क्रॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ है। इस शो को कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीता है, जो एल्विश यादव की गैंग लीडर के सदस्य थे।


Topics:

---विज्ञापन---