---विज्ञापन---

Uorfi Javed Karol G: इंटरनेशनल पॉप स्टार करोल जी ने इंस्टा पर उर्फी को किया फॉलो, फैंस की बढ़ी धड़कनें

Uorfi Javed Karol G: अक्सर अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अब पूरी दुनिया में मशहूर हो गई है। खास बात ये है कि अब उर्फी को इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी फॉलो करने लगे हैं। अब कोलंबिया सिंगर करोल जी ने उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है।---विज्ञापन--- और पढ़िए […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 6, 2023 15:29
Share :
Uorfi Javed Karol G
Uorfi Javed Karol G

Uorfi Javed Karol G: अक्सर अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अब पूरी दुनिया में मशहूर हो गई है।

खास बात ये है कि अब उर्फी को इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी फॉलो करने लगे हैं। अब कोलंबिया सिंगर करोल जी ने उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Dasara Box Office Collection Day 7: नानी स्टारर ‘दसरा’ की कमाई में भारी गिरावट, 7वें दिन महज इतने करोड़ कमा पाई फिल्म

उर्फी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

बता दें कि जैसे ही करोल जी ने उर्फी को फॉलो किया, तो उर्फी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। कोलंबियाई गायिका करोल जी ने उर्फी को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं, उर्फी एक ऐसी पहली भारतीय हैं, जिन्हें करोल जी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं। हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि ये दोनों साथ काम भी करने वाली है।

करोल जी ने उर्फी को किया फॉलो

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी के करोल के साथ काम करने की खबरें महज अफवाहें हैं। इतना ही नहीं बल्कि जैसे ही करोल जी ने उर्फी को फॉलो किया तो इन खबरों को और हवा मिली है।

---विज्ञापन---
Uorfi Javed share insta story

Uorfi Javed share insta story

उर्फी ने ऐसे किया स्वागत

साथ ही उर्फी ने भी इंस्टाग्राम पर करोल का स्वागत करते हुए अपनी इंस्टा स्टारी पर उनकी तस्वीर को शेयर किया है और हार्ट इमोजी भी बनाया है। लेकिन इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट भी नहीं दिया है। हालांकि अगर ऐसा होता है, तो ये उर्फी के करियर को रफ्तार देने के लिए बहुत शानदार होने वाला है।

कोलंबियाई गायक और गीतकार हैं कैरोलिना गिराल्डो नवारो 

बता दें कि कैरोलिना गिराल्डो नवारो उर्फ करोल जी एक लोकप्रिय कोलंबियाई गायक और गीतकार हैं। करोल ने सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार (2018) के लिए लैटिन ग्रैमी पुरस्कार भी जीता है।

और पढ़िए – Bholaa Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिर गिरा ‘भोला’ का कलेक्शन, 7वें दिन की बस इतनी कमाई

साथ ही करोल को कई बिलबोर्ड लैटिन म्यूजिक अवार्ड्स और लो नुएस्ट्रो अवार्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया है। वहीं, करोल जी को एक रेगेटन और लैटिन ट्रैप कलाकार के रूप में भी जाना जाता है। साथ ही करोल ने शकीरा, निकी मिनाज, डैडी यांकी, ओजुना और जे बल्विन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी काम किया है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 04, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें