Uorfi Javed ने बताई सेमी न्यूड वीडियो शेयर करने के पीछे की वजह
Urfi Javed Viral Video: कपड़ों की जगह दूसरे के हाथों का इस्तेमाल कर उर्फी ने कवर किया अपना शरीर, नेटिजेंस ने खूब सुनाई खरी खोटी
मुंबई: अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने पिछले दिनों अपना एक सेमी न्यूड वीडियो (Uorfi Javed semi nude video) शेयर किया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी।
इस वीडियो में उर्फी ने स्किन कलर के बॉयशॉर्ट्स पहन रखे थे और शरीर को केवल तारों से बांध रखा था। इसके अलावा उन्होंने गले में हेवी हार पहनकर बालों को गुलाब के फूलों से सजाया। अपने शरीर को उर्फी अपने हाथों से कवर किया।
और पढ़िए – ‘हर-हर शंभू’ गाने पर फरमानी से उलेमा नाराज, गायिका ने दिया करारा जवाब
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो (Urfi Javed Bold video) को शेयर करने के बाद उर्फी को काफी खरी खोटी सुनने को मिली। लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया। अब इस वीडियो (Uorfi Javed Viral Video) पर उर्फी का रिएक्शन आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने ऐसा वीडियो क्यो बनाया। उर्फी ने अपने सेमी न्यूड वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और इसके पीछे की वजह बताई।
उर्फी ने लिखा, 'इस वीडियो के पीछे एक मतलब है कि कैसे भारतीय महिलाओं को चमकती जूलरी दी जाती है और फूलों से सजाया जाता है ताकी वह शादी में सुंदर दिख सकें। लेकिन असल में वह चल भी नहीं सकतीं और ना ही अपने पंखों को फैला सकती हैं। ये हमारी जनरेशन की महिलाओं के लिए नहीं है, लेकिन पुरानी जनरेशन के लिए है।'
और पढ़िए – माही श्रीवास्तव का गाना ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ जीत रहा फैंस का दिल
बता दें, इससे पहले भी उर्फी जावेद को कई बार अजीबो गरीब कपड़े पहनते हुए देखा गया है। एक्ट्रेस हर बार अपने नए नए आउटफिट से बोल्डनेस के नए नए आयाम छूती रहती हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.