---विज्ञापन---

चौंकाने वाला खुलासा; Poonam Pandey ने पैसे कमाने के लिए किया भद्दा मजाक!

Umair Sandhu on Poonam Pandey: फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने कहा कि पूनम ने ये सिर्फ 25 लाख के पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 3, 2024 15:00
Share :
Poonam Pandey Death
जिंदा है पूनम। फोटो आभार- गूगल

Umair Sandhu on Poonam Pandey: पूनम पांडे जिंदा है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर करके दी है। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भी ऐसा करने का कारण बताया। वहीं, अब फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने कहा कि पूनम ने ऐसा 25 लाख रुपये के पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया।

यह भी पढ़ें- किसी का दिल दुखाना नहीं था मकसद, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर Poonam Pandey ने बताया ऐसा क्यों किया?

---विज्ञापन---

25 लाख का पब्लिसिटी स्टंट- उमैर

जैसे ही पूनम पांडे के जिंदा होने की खबरें सामने आई, तो सोशल मीडिया पर भुचाल-सा आ गया। सभी पूनम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अब इस पर फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने एक्स पर फिर से अपना रिएक्शन साझा किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कि वो जिंदा है और उसने 25 लाख में इस पब्लिसिटी स्टंट को किया है।

Umair Sandhu on Poonam Pandey

पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूनम ने ये किया- उमैर

इसके पहले उमैर ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मैंने उनकी कजिन से बात की है और वो जिंदा है। पूनम ने ऐसा पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया है।

उमैर ने डिलीट किया पोस्ट

हालांकि इसके पहले जब पूनम की मौत की खबर आई थी, तो उमैर ने एक्स पर पोस्ट किया था और लिखा था कि आरआईपी #Poonam Pandey, हम आपको मिस करेंगे। बता दें कि पूनम के जिंद होने की खबर आने के बाद उमैर ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

Umair Sandhu on Poonam Pandey

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पूनम ने दी जानकारी

पूनम पांडे जिंदा है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। बता दें कि पूनम के इंस्टाग्राम पर बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उनकी मौत की बात कही गई थी। अब इस पर पूनम ने खुद कहा कि ये बस उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए किया। लोगों का दिल दुखाना उनका मकसद नहीं था।

https://www.instagram.com/p/C24C_LyIy6m/

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 03, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें