TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Passes Away: एक और टीवी एक्टर की शॉकिंग मौत से इंडस्ट्री सदमें में

मुंबई: टेलीविज़न जगत से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर्स में से एक सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Death) का निधन हो गया है। सूत्रों की मानें तो सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है। अभिनेता ने हाल ही में अपना […]

TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Passes Away: एक और टीवी एक्टर की शॉकिंग मौत से इंडस्ट्री सदमें में
मुंबई: टेलीविज़न जगत से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर्स में से एक सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Death) का निधन हो गया है। सूत्रों की मानें तो सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है। अभिनेता ने हाल ही में अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था। अभी पढ़ें An Action Hero Trailer: धांसू एक्शन स्टंट करते दिखे आयुष्मान खुराना, मलाइका अरोड़ा भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का     अभी पढ़ें Gurmeet-Debina Second Baby: दूसरी बार गुरमीत देबीना के घर में आई नन्हीं परी हालांकि, मृत्यु के बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी हम आपको अपडेट करते रहेंगे। सिद्धांत 'सूफियाना इश्क मेरा' जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आखिरी बार ज़ी टीवी के शो 'क्यू रिश्तों में कट्टी बट्टी' में देखा गया था। अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---