TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

टीवी के चहेते बेटे के साथ सेट पर हादसा, तस्वीर में दिखाया जला हुआ चेहरा

Fahmaan Khan Face Got Burnt: टीवी एक्टर फहमान खान के साथ बड़ा हादसा हो गया है। शूटिंग करते हुए अभिनेता का चेहरा जल गया।

Fahmaan Khan Face Got Burnt
Fahmaan Khan Face Got Burnt: टीवी इंडस्ट्री के चहेते बेटे फहमान खान के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। जी हां स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'इस इश्क का रब राखा' के सेट पर फहमान खान एक सीन की शूटिंग करते हुए चोटिल हो गए। फहमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी पिक्चर शेयर करके सभी फैंस को जानकारी दी है। इसके अलावा फहमान खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

चेहरे पर आया जलने का निशान

दरअसल फहमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है। जलने से उनका नाक लाल हो गया है। इसकी अगली ही स्टोरी में फहमान ने बताया कि बंगाली कल्चर के डांस को करते हुए उनके साथ ये हादसा हुआ लेकिन चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग को रोका नहीं और लगातार सीन को शूट करते रहे। फहमान खान ने लिखा कि- शो मस्ट गो ऑन! आपको बता दें इन दिनों फहमान खान अपनी को-स्टार सोनाक्षी बत्रा के साथ सीरियल 'इस इश्क का रब राखा' की शूटिंग कर रहे हैं। ये सीरियल स्टार प्लस पर आ रहा है।

फहमान की तारीफ कर रहे फैंस 

चेहरा जलने के बाद भी फहमान खान ने शो की शूटिंग जारी रखी और अपने फैंस को बताया कि कैसे उन्होंने सीन का शूट पूरा किया। फहमान की तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस पहले तो काफी चिंतित हो गए लेकिन फिर बाद में उन्होंने फहमान खान की हिम्मत की काफी तारीफ की। फहमान के फैंस सोशल मीडिया पर अब जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

फहमान खान के शो की कहानी

इस सीरियल की कहानी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कहानी जैसा है। दरअसल शो में मेघला की कहानी दिखाई गई है, जिसे सोनाक्षी बत्रा ने निभाया है। मेघला एक सिंगर है, जबकि रणबीर का किरदार फहमान खान ने निभाया है, जो पेशे से एक पायलट हैं। मेघला एक बंगाली परिवार से आती है जबकि रणबीर एक सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाएगा लेकिन फैमिली के कल्चर में अंतर की वजह से इश्क की राह आसान नहीं होगी। इसी थीम पर ये शो बेस्ड है।


Topics:

---विज्ञापन---