Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान की बहनों ने आज पलटवार किया। तुनिशा की मां वनिता शर्मा की ओर से लगाए गए हिजाब पहनाने के आरोपों पर शीजान की बहन शफाक नाज ने आज पलटवार किया।
फलक नाज ने कहा कि हिजाब में तुनिशा की वायरल हो रही तस्वीर शो के सेट की है जो शूट का हिस्सा था। हमने उसे कभी हिजाब नहीं पहनाया, यह चैनल की ओर से पहनाया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि शीज़ान की कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी।
औरपढ़िए –Delhi Crime News: ‘कार के नीचे फंसी लड़की को डेढ़ घंटे तक घसीटते रहे’, चश्मदीद ने बताई रूह कंपा देने वाली कहानी
ड्रग्स लेने का आरोप बिलकुल गलत: शफाक नाज
शीजान की बहन शफाक नाज ने कहा कि ये आरोप निराधार और गलत हैं। शीजान कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करते थे। तुनिषा शर्मा की मां ने जो आरोप लगाया है, वो बिल्कुल गलत है। शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा की मां ने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी की उपेक्षा करती रही है और उसने उसकी देखभाल नहीं की।
तुनिशा की मैनेज करती थी उनका अकाउंट: शीजान के वकील
उन्होंने कहा कि तुनिशा के एक और अंकल संजीव कौशल और उनकी मां वनिता एक्ट्रेस का फाइनेंस देखते थे और उसे मैनेज करते थे। उन्होंने दावा किया कि तुनिशा अक्सर अपने पैसों के लिए मां के सामने गिड़गिड़ाती थी।
शीजान के वकील ने कहा कि संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा बहुत घबरा जाती थी। संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिशा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की थी।
औरपढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें