TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Google Search 2023: गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई Barbie, लिस्ट में तीसरे नंबर पर Shahrukh की यह मूवी

Google Search 2023: इस साल गूगल ने जो साल 2023 की टॉप लिस्ट जारी की है, उस लिस्ट में टॉप पर हॉलीवुड फिल्म है। बता दें कि वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली फिल्म बार्बी रही है।

image credit: social media
Google Search 2023: साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है। पठान और जवान का इस साल जलवा रहा है। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं। अब इस साल के अंत में डंकी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से भी फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। लेकिन इस साल गूगल ने जो साल 2023 की टॉप लिस्ट (Google Search 2023) जारी की है, उस लिस्ट में टॉप पर हॉलीवुड फिल्म है। बता दें कि वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली फिल्म बार्बी रही है। वहीं शाहरुख खान की जवान तीसरे नंबर पर छाई है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा जवान नए साल को आने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है, ऐसे में गूगल ने वर्ल्डवाइड 2023 सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इस कैटेगरी में हॉलीवुड फिल्म बार्बी पहले नंबर पर है। वहीं इस लिस्ट में गदर 2 और पठान को भी जगह दी गई है। भारत की इन तीन फिल्मों जवान, गदर 2 और पठान ने दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। इस लिस्ट के आने के बाद से सोशल मीडिया पर जवान ट्रेंड कर रहा है। यह भी पढ़ें: Animal ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों के भोजपुरी वर्जन भी चर्चा में रहे, Sunny Deol बन छा गए थे ‘निरहुआ’ ग्लोबल टॉप 10 सर्च लिस्ट बार्बी ओपेनहाइमर जवान साउंड ऑफ फ्रीडम जॉन विक 4 अवतार द वे ऑफ वॉटर एव्रीथिंग एव्ररीवेयर ऑल एट वन्स गदर 2 क्रेड 3 पठान भारत की टॉप 10 सर्च लिस्ट जवान गदर 2 ओपेनहाइमर आदिपुरुष पठान द केरल स्टोरी जेलर लियो टाइगर 3 वारिसु


Topics:

---विज्ञापन---