TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Netflix पर मौजूद हैं ये पांच बेस्ट Korean Drama, वीकएंड पर कर सकते हैं बिंज वॉच

Top Korean Web Series On Netflix: कोरोना के बाद से लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर चस्का बढ़ गया है। ऐसे में अभी भी लोग सिनेमाघर कम जाकर घर बैठे फोन पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। इंडियन से लेकर लोग हॉलीवुड और अन्य भाषाओं में भी कंटेट देखते हैं। लेकिन पिछले कुछ […]

image credit: google
Top Korean Web Series On Netflix: कोरोना के बाद से लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर चस्का बढ़ गया है। ऐसे में अभी भी लोग सिनेमाघर कम जाकर घर बैठे फोन पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। इंडियन से लेकर लोग हॉलीवुड और अन्य भाषाओं में भी कंटेट देखते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भारत में भी कोरियन ड्रामा खूब देखे जाते हैं। इनके रिच विजुअल्स और रोमांटिक कहानियां लोगों को खूब पसंद आती हैं। कई वेब सीरीज तो ऐसी हैं, जिनके ट्विस्ट और टर्न्स दिमाग को हिलाकर रख देते हैं। अगर आप ऐसे कोरियन ड्रामा की तलाश में हैं और वीकएंड पर बाहर घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो इन सीरीज को देख सकते हैं।   यह भी पढ़ें: Anupamaa 7 October Written Update: अनुज की जेब से निकलेगा सबूत, वनराज शाह अनुपमा के पति पर लगाएगा आरोप   क्रैश लैंडिंग ऑन यू इस सीरीज में एक सक्सेजफुल बिजनेस वुमेन की कहानी दिखाई गई, जो कि पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक आए तूफान में फंस जाती है और नॉर्थ कोरिया के आर्मी कैप्टन से उसकी मुलाकात होती है। इसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है और फिर उसके साथ क्या होता है, यह तो आपको शो देखने के बाद पता चलेगा। बॉयज ओवर फ्लावर साल 2009 में आए इस शो में साउथ कोरिय के फेमस एक्टर ली मिन-हो हैं। शो में एक ऐसी गरीब लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका एडमिशन अमीर बच्चों के कॉलेज में होता है। वहां पर 'अमीर' लड़के को उससे प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं। किंगडम यह शो साल 2019 में आया था, यह नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजनल कोरियाई सीरीज है। इसमें जू जी-हून, रियू सेउंग-रयोंग, बे डू-ना, किम सांग-हो, किम सुंग-क्यू और किम हये-जून नजर आए हैं। इट्स ओके टू नॉट बी ओके अगर आप भी कुछ अलग देखने की इच्छा रखते हैं तो यह वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है। इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो समाज से अलग रहती है। अपनी मां के इशारों पर, उनके बुने हुए जाल में फंस जाती है। लेकिन उसे एक लड़का मिलता है, जो उसे इस नरक से बाहर निकालता है। स्क्विड गेम इस वेब शो ने तो पूरे देश में तहलका मचा दिया था। हर तरफ ही चर्चा हो रही थी। इसकी कहानी बहुत ही सिंपल, लेकिन ट्विस्ट और सस्पेंस से भरी हुई थी। लेकिन इस वेब सीरीज को देखने के लिए शर्त यह है कि आपके पास पूरा दिन होना चाहिए, क्योंकि एक एपिसोड देखने के बाद आप बैक टू बैक सारे एपिसोड देखना चाहेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.