---विज्ञापन---

Anupamaa 7 October Written Update: अनुज की जेब से निकलेगा सबूत, वनराज शाह अनुपमा के पति पर लगाएगा आरोप

Anupamaa 7 October Written Update: टीवी शो अनुपमा में रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा चलता रहता है और फैंस उसे पसंद करते हैं। आज भी इस शो में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। आज के एपिसोड में वनराज शाह कुछ ऐसा नोटिस करता है, जिससे वह अनुज कपाड़िया पर शक करने […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 7, 2023 12:08
Share :
Anupamaa
image credit: google

Anupamaa 7 October Written Update: टीवी शो अनुपमा में रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा चलता रहता है और फैंस उसे पसंद करते हैं। आज भी इस शो में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। आज के एपिसोड में वनराज शाह कुछ ऐसा नोटिस करता है, जिससे वह अनुज कपाड़िया पर शक करने लगता है। इसके बाद रोती बिलखती अनुपमा भी अपने पति का साथ नहीं देती है। अनुज पर सभी लोग झूठे आरोप लगाते रहेंगे और अनुपमा खामोशी से रोती नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: ‘मैं लड़ना नहीं चाहता..’, OMG 2 को ‘A’ सर्टिफिकेट मिलने पर फिर तिलमिलाए Akshay Kumar!

---विज्ञापन---

अनुपमा बेटे के पार्थिव शरीर के पास बैठकर रोएगी

अनुपमा अपने बेटे के पार्थिव शरीर के पास बैठकर उससे बातें करेगी और उससे कहेगी कि वह उससे कितना प्यार करती है। वह समर को दुनिया का सबसे अच्छा बेटा बताएगी और कहेगी कि वह सिर्फ इस जन्म में नहीं बल्कि हर जन्म में उसका बेटा बनकर रहेगा। इन्हीं सबके बीच में अनुज समर के ऑर्गन डोनेशन की बात करता है, लेकिन सबलोग राजी नहीं होते हैं, हालांकि बाद में सभी इसके लिए मान जाते हैं।

---विज्ञापन---

वनराज को सब आएगा याद

इसके बाद जब अनुज हॉस्पिटल के लिए जा रहा होता है, तो उसकी जेब से एक ब्रेसलेट गिरता है जो कि उसी लड़के का होता है, जिससे अनुज का झगड़ा होता है। यह देखने के बाद वनराज शाह को सब याद आ जाता है। वह गुस्से में अनुज कपाड़िया का कॉलर पकड़ लेता है, और जोर जोर से चिल्लाकर उसे अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार बताने लगता है। इसके बाद वनराज रेस्तरां में हुई पूरी बात घरवालों को बताता है। वह कहता है कि जो गोली समर को लगी है उसपर अनुज का नाम लिखा था।

अनुज खुद को मान लेगा दोषी

क्योंकि अनुज कपाड़िया को शो में अच्छा इंसान दिखाया गया है, तो वह भी इस दोष को खुद पर ले लेगा और कहेगा कि हां गोली उसे लगनी चाहिए थी, लेकिन समर को लग गई, लेकिन मैं नहीं जानता था कि उन लड़कों के पास गन होगी। मैं नहीं चाहता था कि इस बीच समर उसे बचाने आए। यह सब देखने के बाद भी अनुपमा वहां बैठकर सिर्फ रोती रहती है और कुछ नहीं कहती है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 07, 2023 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें