---विज्ञापन---

कौन हैं ‘हॉलीवुड के अमिताभ’ जिनकी जिंदगी में फिर से आया प्यार, कौन है वो हसीना?

Tom Cruise: हॉलीवुड के हैंडसम हंक टॉम क्रूज को फिर से नया प्यार मिल गया है, जिसको लेकर वो एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 13, 2024 12:41
Share :
Tom Cruise
Tom Cruise, image credit- instagram

Tom Cruise: बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के सितारों की प्रेम कहानियां सुर्खियों में छाई रहती है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, हॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले टॉम क्रूज एक बार फिर से अपने नए लव को लेकर चर्चा में आ गए हैं। टॉम क्रूज को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें अपना प्यार मिल गया है और वो 36 साल की रूसी सोशलाइट एल्सिना खैरोवा को डेट कर रहे हैं।

एल्सिना खैरोवा के प्यार में टॉम

रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज ने कथित तौर पर अपने रिश्ते को आधिकारिक किया है। हॉलीवुड स्टार इन दिनों रूसी सोशलाइट एल्सिना खैरोवा के प्यार में है। सूत्रों की मानें तो डेली मेल को दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि टॉम और एल्सीना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और प्यार में हैं। इतना ही नहीं बल्कि अंदरूनी सूत्रों का कहना ही कि बीते कुछ टाइम में ही दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं। हालांकि अभी तक ये ऑफिशियल नहीं हुआ है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि दोनों की साथ में फोटोज ना हो और उनकी गोपनीयता बनी रहें।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

एक साथ रहता है कपल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं और दोनों एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों एक साथ घूमते हैं। बता दें कि बीते कुछ ही टाइम पहले टॉम ने अपनी पत्नी के साथ लंदन की एयर एम्बुलेंस चैरिटी के समर्थन में एक डिनर नाइट में भी शिरकत की थी। हालांकि इन दिनों टॉम और एल्सिना के अफेयर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के पोर्न स्टार के साथ विज्ञापन पर भड़कीं Rashami Desai, बोलीं- इंडस्ट्री पर तमाचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

टॉम की हो चुकी हैं तीन शादियां

बता दें कि इन दोनों की अफेयर की अफवाहें तब फैली थी जब दोनों को कथित तौर पर बीते साल दिसंबर के महीने में लंदन के मेफेयर पड़ोस में एक पार्टी में एक साथ देखा गया था। उस दौरान दोनों की मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा था, क्योंकि वो शानदार कपल गोल्स दे रहे थे। वहीं, अगर टॉम की बात करें तो उनकी तीन शादियां हो चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Vergara (@sofiavergara)

सोफिया वेरगारा को डेट कर रहे थे टॉम- रूमर्स

बता दें कि टॉम की पहली शादी मिमी रोजर्स से हुई थी। टॉम ने दूसरे शादी निकोल किडमैन से की और उनकी तीसरी शादी केटी होम्स संग हुई। अब वो खैरोवा संग अफेयर को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा खैरोवाकी बात करें तो वो भी अपने पति से अलग हो चुकी हैं। बता दें कि साल 2022 में खैरोवा ने अपने पति दिमित्री त्सेत्कोव को तलाक दे दिया था। वहीं, टॉम को लेकर कथित तौर पर ये भी कहा जाता है कि वो सोफिया वेरगारा को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 13, 2024 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें