TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Tiger Shroff ने बजाई फैशन की बैंड, लड़की का टॉप पहन किया डांस, हुए ट्रोल

टाइगर श्रॉफ इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में टाइगर एक इवेंट मे नजर आए और इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना उसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

टाइगर श्रॉफ क्यों हुए ट्रोल?
टाइगर श्रॉफ हाल ही में जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में नजर आए। इस दौरान एक्टर ने इस इवेंट में चार चांद लगाए और इस रात को और खास बनाया। हालांकि, अब टाइगर को इसके लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर लोगों ने टाइगर को ना जाने क्या-क्या सुना दिया है? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो लोगों ने टाइगर को ट्रोल किया? तो आइए जानते हैं...

आउटफिट की वजह से हुए ट्रोल?

दरअसल, टाइगर अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। जी हां, जी सिने अवॉर्ड्स 2025 की रात को टाइगर ने अपने डांस से खास तो बनाया, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना छा, वो लोगों को रास नहीं आया और यूजर्स ने टाइगर को खूब ताने मारे। इस इवेंट की परफॉर्मेंस के लिए टाइगर ने ब्लैक रैगजीन पेंट और ऊपर सिल्वर कलर का टॉप पहना है।

क्या बोले यूजर्स?

एक यूजर ने टाइगर के लुक को देखकर कहा कि इसके अलावा और भी कुछ कर लिया करो। दूसरे यूजर ने कहा कि भाई आप सर्कस में काम करो। तीसरे यूजर ने कहा कि वो सब ठीक है, लेकिन ब्रा क्यों पहनी हो। चौथे यूजर ने कहा कि डांस कम सर्कस ज्यादा लग रहा है। पांचवें यूजर ने कहा कि डांस अच्छा है, लेकिन लड़की का कपड़ा क्यों पहना है? एक और यूजर ने कहा कि शानदार लेकिन ये टॉप क्यों पहना है? इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

सितारों से सजी जी सिने अवॉर्ड्स 2025 की महफिल

इसके अलावा अगर जी सिने अवॉर्ड्स 2025 की बात करें तो ये रात सितारों की चमक-धमक और ग्लैमर से रोशन रही थी। जी हां, इस बार इवेंट में जैकलीन फर्नांडिस, रश्मिका मंदाना, कार्तिक आर्यन, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी और कृति सेनन जैसे सितारों से सजी रही। इस दौरान सबकी परफॉर्मेंस बेहद कमाल की रही। यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की वायरल हो रही इस फोटो पर बवाल क्यों? पाक एम्बेसी में घुसे शख्स से जुड़ा लिंक


Topics:

---विज्ञापन---