---विज्ञापन---

Tiger 3 Advance Booking: रिलीज के पहले ही टाइगर 3 ने किया 10 करोड़ का आंकड़ा पार, पठान और जवान को दी मात

Tiger 3 Advance Booking: टाइगर की दहाड़ का शोर एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 9, 2023 20:13
Share :
Tiger 3 Advance Booking, Salman Khan, Katrina Kaif, Advance Booking

Tiger 3 Advance Booking: 12 नवंबर को रिलीज हो रही सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दिवाली पर भाईजान के इस गिफ्ट से उनके फैंस बेहद खुश हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी सीरीज है टाइगर 3। इससे पहले ‘टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। निर्माता आदित्य चोपड़ा और यशराज बैनर के तले बनी फिल्म टाइगर 3 एक्शन थ्रिलर स्पाई एडवेंचर फिल्म है। सलमान खान के अलावा फिल्म की मेन लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। हाल ही में कैटरीना का टॉवल में एक एक्शन सीक्वेंस बेहद वायरल हुआ था। बहरहाल, फिल्म में सल्लू मियां के साथ कैट का होना खुद में ही उनके फैंस के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है। क्योंकि दबंग के फैंस को कैट और उनकी जोड़ी फिर से एक बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

फिल्म स्टारकास्ट

दिवाली पर फैंस के लिए सलमान की फिल्म का रिलीज होना किसी धमाके से कम नहीं है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अलावा आशुतोष राणा, विशाल जेठवा और रेवती नजर आएंगी। विलेन के दमदार रोल में नजर आएंगे इमरान हाश्मी। लगातार फ्लॉप दे रहें इमरान हाशमी की किस्मत भी सल्लू मियां बदल देंगे। क्योंकि काफी समय से इमरान को भी अपने करियर को बूस्टअप करने के लिए टाइगर 3 जैसी फिल्म का इंतजार था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Tiger 3 ने Advance Booking में तोड़ा ‘गदर 2’ का गुरूर, ‘पठान’ को भी टक्कर देगी Salman की फिल्म! 

24 घंटे चलेगा शो

सलमान खान की फिल्म रिलीज हो और कुछ धमाका ना हो तो भला ये कैसे हो सकता है। टाइगर 3 (Tiger 3) के शो 24 घंटे चलने वाले है। अहमदाबाद के एक थियेटर में टाइगर 3 का शो रात 2 बजे होने वाला हैं। तो वहीं इंटरनेशनल की बात करें तो मिडिल ईस्ट में टाइगर 3 का शो रात 12 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा। यानी की सल्लू के फैंस की दिवाली बेहद शानदार होने वाली है।

---विज्ञापन---

हर कोई है सलमान का फैन

बच्चे, बूढ़े या हो जवान हर कोई सलमान खान की एक्टिंग और उनके अनोखे स्टाइल का कायल है। यही वजह है कि सल्लू मियां की कोई फिल्म आने से पहले ही करोड़ों की कमाई कर लेती है। सलमान की फिल्म फैमिली के साथ देख सकते है क्योंकि सल्लू की फिल्मों में सेक्स ऑब्जेक्ट सींस नहीं होते हैं। यही वजह है कि हर उम्र और हर वर्ग के लोग दबंग खान की फिल्म को देखना बेहद पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें:‘इस बार ये अलग महसूस हुआ…’ Tiger 3 का ट्रेनिंग सेशन नहीं था Katrina Kaif के लिए आसान; भयानक दर्द से यूं लड़ी एक्ट्रेस

फिल्म को मिल रहा है धमाकेदार रिस्पांस

आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। इससे पहले रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही छप्पर फाड़कर कमाई करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली। फैंस भाईजान की फिल्म के लिए इस कदर दीवाने हैं कि थिएटर्स में 7 बजे के पहले शो को सुबह 6 बजे का कर दिया गया है। 5 नवंबर से शुरू हुई इस बुकिंग में दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। अबतक इस फिल्म के 2,88,515 टिकट बिक चुके हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। सलमान की फिल्म ‘टाइगर’ ने इंडिया में 198.78 करोड़ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने 339.16 करोड़ कमाए। तो वही टाइगर 3 के एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी शानदार है।

एडवांस बुकिंग की अब तक की कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन के 3292 टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे अबतक फिल्म ने 89 लाख रुपये की कमाई कर ली है। तो वहीं आईमैक्स 2डी में 831 और 2डीएक्स में 67 टिकट खरीदे गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 1.45 करोड़ की कमाई कर ली थी। तो वहीं दूसरे दिन की बात करें तो 6 नवंबर को कुल 2,79,600 टिकट की बिक्री हुई। इतना ही नहीं साउथ की तरफ भी फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। टाइगर 3 का शाहरुख खान की पठान और जवान से कम्पैरिजन करें तो, एडवांस बुकिंग के मामले में पठान ने 117 हजार और जवान ने 254 हजार तक बुक माय शो पर टिकट बुक हुए थे। पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए था। तो वहीं अबतक जवान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म टाइगर 3 को मिल रहे अबतक के रिस्पांस से लग रहा है कि यह फिल्म जरूर इस साल की मेगाब्लास्टर फिल्म बनेगी।

सलमान और शाहरुख की जोड़ी का डोज

जिस तरह से फिल्म पठान में सलमान खान की एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। तो वहीं अब पठान की बारी है टाइगर का साथ निभाने की। दरअसल, फिल्म टाइगर 3 में आपको सलमान और शाहरुख का ताबातोड़ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। (Tiger 3 Advance Booking) सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन बेस्ड फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भाईजान की फिल्म को रिलीज होने में अभी 4 दिन बचे हैं। ऐसे में 12 नवंबर दिवाली के दिन रिलीज हो रही फिल्म का रिस्पांस धमाकेदार होगा।

यह भी देखें-

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 08, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें