TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

Salman Khan Threat Mail: सलमान खान को गोल्डी बराड़ ने ही भेजा था धमकी भरा ईमेल? मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम

Salman Khan Threat Mail: 18 मार्च को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक ईमेल मिला था, जिसको लेकर अब मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि सलमान खान को जो धमकी भरा ईमेल मिला है, वो UK में छिपे गोल्डी बरार ने ही भेजा है। […]

Salman Khan Threat Mail
Salman Khan Threat Mail: 18 मार्च को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक ईमेल मिला था, जिसको लेकर अब मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि सलमान खान को जो धमकी भरा ईमेल मिला है, वो UK में छिपे गोल्डी बरार ने ही भेजा है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में इंटरपोल की मदद भी ली है।

मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन सरकार को भेजा लेटर ऑफ रिक्वेस्ट

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस ने लीगल चैनल की मदद से ब्रिटेन सरकार (संबंधित विभाग को) को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट (LR) भेजा था। इस LR में मुंबई पुलिस ने UK प्रशासन से इस केस से जुड़ी जानकारी जोड़ी है, जिसमें UK की उस जगह का जिक्र है, जहां से यह ईमेल भेजा गया था।

पुलिस ने जताया शक

इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने UK सरकार को IP एड्रेस भी भेजा है और पुलिस ने शक जताया है कि यह ईमेल गोल्डी बरार ने ही भेजा है। हालांकि एक बार UK सरकार से जानकारी मिलने के बाद अगर शक सही निकला तो मुंबई पुलिस गोल्डी को भारत लाने का भी प्रयास करेगी।

धमकी भरे ईमेल में लिखीं थी ये बातें

बता दें कि 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे ईमेल की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी थी कि प्रशांत को रोहित गर्ग से एक ईमेल मिला, जिसमें कह गया था कि- गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देख ही लिया होगा और अगर उसे नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। साथ ही इस ईमेल में आने लिखा गया था कि- मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो, अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।

गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर पुलिस ने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था।


Topics:

---विज्ञापन---