---विज्ञापन---

किंग खान के बेटे आर्यन खान के प्यार में पड़ी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जानें कौन है वो

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) लड़कियों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं। आर्यन का क्रेज अब भारत के बाहर पाकिस्तान तक जा पहुंचा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Aly crushing over Aryan Khan) का दिल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 17, 2022 11:51
Share :

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) लड़कियों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं। आर्यन का क्रेज अब भारत के बाहर पाकिस्तान तक जा पहुंचा है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Aly crushing over Aryan Khan) का दिल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर आ गया है। सजल एली जल्द ही जेमिमा खान की फिल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें भारतीय एक्ट्रेस शबाना आजमी भी हैं। बता दें, सजल 2017 की फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सेंट लूसिया की हसीन वादियों का आनंद ले रही हैं Preity Zinta, पति संग हुईं रोमांटिक

सजल एली को है आर्यन खान पर क्रश
सजल एली (Sajal Aly) ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन खान की एक तस्वीर दिल वाली इमोजी के साथ ड्रॉप की। एक्ट्रेस ने आर्यन की तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में SRK का गाना हवाएं भी जोड़ा। ऐसा लगता है कि सजल आर्यन को स्टॉल्क कर रही थीं, क्योंकि साझा की गई तस्वीर को खुद आर्यन ने साल 2017 में पोस्ट की थी। इस तस्वीर में आर्यन ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी है, जिसके चेहरे पर सूरज की रोशनी पड़ रही है। इस तस्वीर को आर्यन ने कैप्शन दिया, “सूरज के साथ घूरने की प्रतियोगिता”।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Aryan Khan के फैन ने उन्हें एयरपोर्ट पर दिया लाल गुलाब, स्टारकिड के रिएक्शन ने जीत लिया दिल

कौन हैं सजल अली?
सजल सबसे लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज में से एक है। उन्होंने कई मनोरम ड्रामा में भी काम किया है। गुल-ए-राना, याकीन का सफर, आंगन और ये दिल मेरा उनके कुछ सबसे लोकप्रिय नाटकों में से एक हैं। सजल ने पहले ‘ये दिल मेरा’ के अपने को-एक्टर अहद रजा मीर से शादी की थी। दोनों ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। हालाँकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी। उनके अलग होने की अफवाहें इस साल की शुरुआत में वायरल हुईं और बाद में उनके तलाक की पुष्टि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने की।

सजल एली का वर्क फ्रंट
सजल अगली बार ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?’ में नजर आएंगी। इसमें लिली जेम्स और शबाना आज़मी सहित अन्य सह-कलाकार भी होंगे।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें