---विज्ञापन---

आने वाले बच्चे को ऐसे संभालेंगे Ranbir Kapoor, Alia Bhatt ने शेयर किया पैरेंटल प्लान

मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कपल के परिवार ने होने वाली मां आलिया की गोदभराई की है। इस बीच बच्चे और उसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को लेकर आलिया ने खुलकर बात की है। कपल ने अभी से ही अपने आने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 7, 2022 17:09
Share :
आने वाले बच्चे को ऐसे संभालेंगे Ranbir Kapoor, Alia Bhatt ने शेयर किया पैरेंटल प्लान
आने वाले बच्चे को ऐसे संभालेंगे Ranbir Kapoor, Alia Bhatt ने शेयर किया पैरेंटल प्लान

मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कपल के परिवार ने होने वाली मां आलिया की गोदभराई की है। इस बीच बच्चे और उसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को लेकर आलिया ने खुलकर बात की है।

कपल ने अभी से ही अपने आने वाले बच्चे की जिम्मेदारियों को लेकर अपने-अपने काम बांट लिए हैं। आलिया रणबीर (Alia Bhatt on sharing baby responsibility) ने डिसाइड किया है कि माता-पिता की जिम्मेदारियों के साथ-साथ वो अपने करियर पर भी फोकस करेंगे। आलिया ने कहा कि लोग ये सोचते हैं कि एक बच्चे को बड़ा करने में मां का हाथ ज्यादा होता है लेकिन ऐसा नहीं है। रणबीर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और उसे शेयर करने में खुश हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें हॉलीवुड लवर्स के लिए खुशखबरी! ‘Black Adam’ ग्लोबल रिलीज से एक दिन पहले ही भारतीय सिनेमाघरों में देगी दस्तक

एक्ट्रेस से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके अपैरल ब्रांड का नाम एड-ए-मम्मा क्यों है? तो आलिया ने बताया कि उन्होंनें अपनी बिल्ली एडवर्ड के नाम पर और खुद को उसकी मम्मा के रूप में देखकर ये नाम रखा है। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, किड्सवियर ब्रांड के लिए ये नाम इसलिए चुना क्योंकि ज्यादातर मॉम्स अपने बच्चों के लिए शॉपिंग करती हैं। वहीं जब आलिया से उन्हें और रणबीर को लेकर ऐसा करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपना जवाब बदल दिया।

---विज्ञापन---

फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए आलिया ने कहा कि “मेरे लिए यह कहना गलत था। यह एक तरह का सेक्सिस्ट कमेंट भी है क्योंकि मुझे लगता है कि डैड्स भी शॉपिंग करते हैं। मेरे मामले में भी, मैंने थोड़ी शॉपिंग की है और मेरे पति (रणबीर) ने भी।”

यह पूछे जाने पर कि वो और रणबीर अपने बच्चे की जिम्मेदारियों को कैसे साझा करने जा रहे हैं, इसपर आलिया ने कहा, “मुझे लगता है कि बच्चे के आने के बाद हमारी डिस्कवरी जर्नी शुरू हो जाएगी। लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों को बांटने का सोचते रहते है, ये ही सबसे महत्वपूर्ण है।”

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ” रणबीर बहुत खुश हैं, वह पहले से ही बोलते हैं कि ‘बेबी, आप इस महीने से काम करना, मैं समय निकालूंगा ताकि आप काम पर जा सकें और फिर आप समय निकालना ताकि मैं वापस काम पर जा सकता हूं। फिर हम बस ऐसे ही समय निकालते रहेंगे।’ वो इस जिम्मेदारी को शेयर करके बहुत खुश हैं।

अभी पढ़ें –  Janhvi Kapoor Viral Video: क्रिकेट के मैदान में जमकर पसीने बहाती दिखीं जान्हवी कपूर, नेट प्रैक्टिस का वीडियो वायरल

आलिया कहती हैं कि रणबीर ने हाल ही में मुझे कहा कि ‘मेरे सिर पर यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वह है आलिया को काम पर वापस भेजना क्योंकि फैंस वास्तव में शिकायत करेंगे और मुझे जिम्मेदार ठहराएंगे। अगर मैं माता-पिता के रूप में भी अपना काम नहीं करता।’

आपको बता दे कि आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की है। इस साल जून में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से एक तस्वीर साझा कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। 9 सितंबर को, दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के जरिए ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और ये इनका पहला प्रोफेशनल को-लैबोरेशन भी है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने अपैरल ब्रांड एड-ए-मम्मा में एक मैटरनिटी लाइन भी जोड़ा है, जो खास तौर पर प्रेग्नेंट लेडीज के लिए डिजाइन किया गया है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें