TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

The Traitors में करण जौहर के शो में 3 ट्रेटर कौन हैं? जिसमें एक शक ऑफ सर्कल पर एलिमिनेट

The Traitors Elimination: करण जौहर ने अपने शो 'द ट्रेटर्स' से तीन ट्रेटर्स के नाम चुन लिए हैं। इसी के साथ शक ऑफ सर्कल पर शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है।

करण जौहर के द ट्रेटर्स में तीन ट्रेटर्स चुन लिए गए हैं। Photo Credit- X
The Traitors Elimination: फिल्ममेकर करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा चुका है। जितना हटके इस शो का नाम है, उतना ही हटकर इस शो का कॉन्सेप्ट भी है। शो के सिर्फ तीन ही एपिसोड टेलीकास्ट किए गए है, जिसमें से धड़ाधड़ एलिमिनेशन भी देखने को मिले हैं। शो के पहले एपिसोड में पहले ही 5 मिनट के अंदर पोकर प्लेयर निकिता लूथर को एलिमिनेट कर दिया गया था। हालांकि दोबारा उनकी वापसी हो चुकी है। इसके बाद जो एविक्शन हुआ है, वह काफी शॉकिंग है। साथ ही तीन ट्रेटर्स चुन लिए गए हैं।

करण जौहर के 3 ट्रेटर्स कौन?

करण जौहर ने 'द ट्रेटर्स' के पहले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को शक ऑफ सर्कल के बारे में बताया। इसके बाद सभी की आंखों पर पट्टी बांध दी गई। इस दौरान करण जौहर ने तीन ट्रेटर्स चुने जिसमें उन्होंने पहला ट्रेटर यूट्यूबर पूरव झा को चुना। दूसरा नाम एलनाज नौराजी का था, जबकि तीसरा नाम राज कुंद्रा का लिया गया, जो शिल्पा शेट्टी के पति हैं। यह भी पढ़ें: The Traitor ने बनाया रिकॉर्ड, 5 मिनट में किया पहला एलिमिनेशन, कौन हैं बाहर हुईं Nikita Luther? 

ट्रेटर्स और इनोसंट कौन?

तीन ट्रेटर्स चुने जाने के बाद करण जौहर ने बताया कि सभी कंटेस्टेंट्स को मौका दिया कि वह आपस में सलाह करते हुए बताएं कि कौन ट्रेटर हैं और कौन इनोसंट है? सभी लोगों ने राज कुंद्रा का नाम लिया। उनका अंदाजा सही था। दूसरे और तीसरे नंबर पर आकर उनका अंदाजा गलत साबित हो गया।

शक ऑफ सर्कल पर एलिमिनेशन

'द ट्रेटर्स' के दौरान जब सभी कंटेस्टेंट्स को पर्ची डालने के लिए कहा गया और उन्हें द ट्रेटर्स चुनने के लिए कहा गया। इस दौरान सबसे ज्यादा वोट करण कुंद्रा के नाम पर आए। वैसे तो करण ट्रेटर्स नहीं थे, लेकिन शक ऑफ सर्कल के आधार पर वह अन्य कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आए और उन्हें 'द ट्रेटर्स' से एलिमिनेट होना पड़ा।


Topics: