---विज्ञापन---

‘हमेशा मर्द ही सेक्स कॉमेडी फिल्में करके मौज क्यों करें..’, Bhumi Pednekar ने बताया क्यों साइन की Thank You For Coming

Bhumi Pednekar On Thank You For Coming: एक समय था जब लोग बेडरूम टॉक्स को खुलेआम करने में शरमाते थे, लेकिन अब बदलते दौर में लोग भी काफी एडवांस हो चुके हैं। जब लोग एडवांस हुए तो सिनेमा भी बदल गया। पहले के समय में तो सिनेमा में एक्टर और एक्ट्रेस बोल्ड सीन देने में […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 6, 2023 09:47
Share :
Bhumi Pednekar
image credit: google

Bhumi Pednekar On Thank You For Coming: एक समय था जब लोग बेडरूम टॉक्स को खुलेआम करने में शरमाते थे, लेकिन अब बदलते दौर में लोग भी काफी एडवांस हो चुके हैं। जब लोग एडवांस हुए तो सिनेमा भी बदल गया। पहले के समय में तो सिनेमा में एक्टर और एक्ट्रेस बोल्ड सीन देने में काफी हिचकिचाते थे, पर अब ऐसा नहीं है। अब सिनेमा में सेक्स एजुकेशन से लेकर स्पर्म डोनेशन और ऑर्गेजम तक की कहानियां दिखाई जाने लगी हैं। इसी क्रम में आज यानि 6 अक्टूबर को भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग रिलीज हो गई है। बोल्ड कंटेट पर बनी यह फिल्म भूमि पेडनेकर ने क्यों साइन की हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे के एक इवेंट में इसपर खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें: दोस्ती…तकरार और फिर जिगरी यार बने ये आठ सितारे, आज एक-दूजे पर करते हैं प्यार की बौछार

---विज्ञापन---

क्या है थैंक यू फॉर कमिंग की कहानी

थैंक यू फॉर कमिंग नाम से एक बनी यह फिल्म नाम से बहुत साधारण लगती है, लेकिन असल में इसकी कहानी महिलाओं की स्थिति पर आधारित है। इस फिल्म में नए जमाने की युवती के प्यार, दोस्ती और सेक्स लाइफ पर आधारित है। फिल्म कनिका (भूमि पेडनेकर) की कहानी है, जो अपनी पसंद के लड़के से शादी तो कर लेती हैं, लेकिन उसे वह सुख नहीं मिलता, जिसकी उम्मीद करती है। वह इस परेशानी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ बांटती है, फिर यह फिल्म कॉमेडी ट्रैक पर चलती है। इस फिल्म में कॉमेडी के बहाने बेडरूम की बातों को सामने लाने की कोशिश की गई है।

क्यों साइन की सेक्स कॉमेडी फिल्म

हाल ही में हुए इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम के दौरान भूमि पेडनेकर से सेक्स कॉमेडी फिल्म पर काम करने को लेकर सवाल किया गया। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, मैंने इस फिल्म को साइन करने से पहले बिल्कुल भी नहीं सोचा। भूमि ने कहा कि जब रिया ने उनको इस फिल्म के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हुई थी। मैं लंबे समय से फ्रंट फुट कॉमेडी करने के लिए बेकरार थी, मैं मर्दों को सारे मजे करते देखकर बोर हो गई हूं। हम हमेशा मर्दों को ही सेक्स कॉमेडी फिल्म करते देखते हैं।

---विज्ञापन---

सेक्स कॉमेडी फिल्म के लिए किससे मिली प्रेरणा

इसके बाद रिया कपूर से पूछा गया कि आखिर उन्होंने किससे प्रेरित होकर यह फिल्म बनाई। इसपर रिया कहती हैं कि उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी में महिलाओं को मजाक करते हुए देखा है और इसके लिए मेरी मां की उम्र की महिलाओं ने मुझे प्रेरित किया। मैंने मां और दादी को स्टैंडअप कॉमेडी की तरह मजेदाकर कहानिया सुनाते देखा है। वही मेरी प्रेरणा थीं और मुझे लड़कियों के साथ काम करना पसंद है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 06, 2023 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें