---विज्ञापन---

दोस्ती…तकरार और फिर जिगरी यार बने ये आठ सितारे, आज एक-दूजे पर करते हैं प्यार की बौछार

Celebs Who Buried Their Hatchet After A Feud: बीते दिनों खबर आई है कि सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने नौ साल पुराने झगड़े को खत्म कर लिया है, हालाकिं अभी तक इसके सिर्फ कयास हैं, क्योंकि दोनों की तरफ से किसी भी बात को आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। वहीं […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 6, 2023 08:46
Share :
celebs friendship
image credit: google

Celebs Who Buried Their Hatchet After A Feud: बीते दिनों खबर आई है कि सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने नौ साल पुराने झगड़े को खत्म कर लिया है, हालाकिं अभी तक इसके सिर्फ कयास हैं, क्योंकि दोनों की तरफ से किसी भी बात को आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो यहां रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। कभी किसी का किसी से झगड़ा हो जाता है तो कभी मनमुटाव भुला कर एक दूजे पर प्यार की बरसात करने लग जाते हैं। तो चलिए इसी क्रम में आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने पहले झगड़ा किया और बाद में जिगरी यार बन गए।

यह भी पढ़ें: Box Office पर Fukrey 3 का जलवा बरकरार, धीमी पड़ रही The Vaccine War और Chandramukhi 2 की रफ्तार

---विज्ञापन---

शाहरुख-सलमान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान और सलमान खान का है, दोनों के झगड़े और पैचअप के बारे में सभी जानते हैं। दोनों ने करियर के शुरुआत में साथ काम किया और खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन फिल्मी गलियारों में दोनों की दुश्मनी के भी चर्चे रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, झगड़े की शुरुआत एक फिल्म सेट से शुरू हुई, जिसमें शाहरुख खान के अपोजिट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय थीं। सलमान खान ने शूटिंग सेट पर पहुंचकर खूब हंगामा किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी। कुछ समय के बाद कटरीना की बर्थडे पार्टी से भी सलमान और शाहरुख की लड़ाई की खबर सामने आई। दोनों की लड़ाई लंबी चली, लेकिन समय ने पलटी मारी और साल 2013 में इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों की लड़ाई का अंत हो गया।

सलमान खान-संजय दत्त

कहते हैं कि भाईजान दोस्ती जितनी गहरी निभाते हैं वह दुश्मनी भी उतनी ही शिद्दत से करते हैं। सलमान खान और संजय दत्त के रिश्तों में भी खटास रही है। दरअसल दोनों में मनमुटाव तहब हुआ जब संजय अपनी 5 साल की सजा काटकर यरवदा जेल से बाहर आए। 2014 में सलमान खान ने संजय को अपनी मैनेजर रेशमा शेट्टी को हायर करने की सलाह दी। फिर भी जब उनके पास अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आए तो उन्होंने रेशमा से अनुबंध खत्म कर दिया।
सलमान खान को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और दोनों में कड़वाहट आ गई। हालांकि, फिर वापस उनकी दोस्ती हो गई।

---विज्ञापन---

काजोल-करण जौहर

काजोल और करण जौहर की दोस्ती में तब दरार तब पड़ी, जब करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ एक साथ रिलीज हुईं। दोनों ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट के नहीं बदला तो काजोल ने पति का साथ दिया। दोनों की दोस्ती में दरार आई, हालांकि बाद में दोनों दोस्त बन गए थे।

शाहरुख खान-फराह खान

शाहरुख खान और फराह खान अभी जितने अच्छे दोस्त हैं ऐसे में उनको देखकर ऐसा नहीं लगता है कि कभी दोनों में दुश्मनी भी हुई होगी। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि रिपोर्ट्स की मानें तो एक पार्टी में शिरीष और शाहरुख में भयंकर लड़ाई हुई और शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात पर फराह और शाहरुख की बातचीत बंद हो गई। हालांकि बाद में तीनों ने बैठकर अपने मतभेद सुलझाए और फिर से साथ आ गए।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 06, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें