सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी की रेस में भले ही कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग है। वैसे तो यह शो जल्द ही अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है लेकिन शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को सपोर्ट करते हुए उनके लिए अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस भी तेजस्वी के कमेंट पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
क्या बोलीं तेजस्वी प्रकाश?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश कुछ ऐसा कह देती हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है। ‘बिग बॉस 15’ विनर कहती हैं, ‘गणपति बप्पा ने मुझे सब कुछ दिया है, तो मुझे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसा शो करने की जरूरत नहीं है। मुझे यह शो न शोहरत के लिए करने की जरूरत है और न ही पैसों के लिए ये शो करने की जरूरत है।’ तेजस्वी की बात सुनकर फराह खान का रिएक्शन काफी चौंकाने वाला नजर आता है।
Dil thamke baithiye kyunki yeh jhatka zor se lagega 🔥
Dekhiye Celebrity MasterChef, Aaj raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@EndemolShineIND #SeetiBajegi #CelebrityMasterChef #celebritymasterchefindia#SonyTV #StayTuned pic.twitter.com/vrIXeIglFi— sonytv (@SonyTV) March 12, 2025
---विज्ञापन---
प्रोमों में आगे यह नहीं बताया गया है कि तेजस्वी प्रकाश अपने कमेंट को पूरा करते हुए आगे क्या कहती हैं? हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि तेजस्वी ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ खाने के प्रति अपने प्यार के लिए किया है। अब यह तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चल सकेगी कि एक्ट्रेस आगे क्या कहती हैं? हालांकि प्रोमो में सुनाई दी उनकी अधूरी लाइन को उनके चाहने वाले जरूर पूरा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में राजीव अदातिया ने बनाए 3 रिकॉर्ड, निक्की तंबोली को मिला ‘कर्मा’!
फैंस दे रहे रिएक्शन
तेजस्वी प्रकाश के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे गणपति बप्पा ने सब कुछ दिया है, मुझे ऐसे शो करने की ज़रूरत ही नहीं, मुझे टीवी पर दिखने के लिए नहीं या पैसों के लिए नहीं करना था। उनका ये बयान खाना बनाने के लिए उनका जुनून दर्शाता है।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तेजस्वी शुरू से ही ये कहती रही हैं कि वह यहां इसलिए हैं क्योंकि उन्हें खाना बनाना और लोगों को परोसना पसंद है! वह हमेशा उन शो के लिए आभारी रही हैं जिनका वह हिस्सा रही हैं। उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें और उन्हें ट्रोल करने के लिए अपने लिए सुविधाजनक न बनाएं!’
She has been saying this from the very beginning that she is here bcz she loves to cook and serve people!
She has been always grateful for the shows which she is part of.Don’t twist her word and make it convenient for you to troll her!#Tejasswiprakash #CelebrityMasterChef https://t.co/gPQDYguZD1
— Team Tejasswi Prakash OFC🧜♀️ (@TejasswikiOFC) March 12, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम प्रशंसक जानते हैं कि खाने के प्रति उनके प्यार और जुनून ने उन्हें यह शो करने के लिए प्रेरित किया, वह खाने के बारे में सीखना या ज्ञान पाना करना चाहती हैं।’
We fan know her love & Passion towards food made her do the show ♥️🤌🏻
She wants to learn or gain knowledge about food🤍#tejasswiprakash #TejRan #CelebrityMasterChef https://t.co/4SGmdmbJiV
— Gauri🥀✨ (@Gaurikumari01) March 12, 2025