TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

100 दिन बाद इंस्टाग्राम पर वापस आईं टेलर स्विफ्ट, आते ही बोलीं- आई लव…

पॉपुलर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट की इंडिया में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से टेलर ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लिया हुआ था और अब वो इंस्टाग्राम पर वापस आ गई हैं।

Taylor Swift
पॉपुलर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट ने इंस्टाग्राम पर कमबैक कर लिया है। जी हां, टेलर स्विफ्ट 100 दिन के बाद वापस इंस्टाग्राम पर लौटी हैं। इंस्टाग्राम पर वापसी के बाद सिंगर ने पहला पोस्ट शेयर किया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टेलर ने ऐसा क्या शेयर किया है, तो आपको बता देते हैं कि ट्रेलर ने इस पोस्ट में अपनी करीबी दोस्त सेलेना गोमेज की तारीफ की है।

इंस्टाग्राम पर टेलर की वापसी

दरअसल, टेलर स्विफ्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर वापसी के बाद एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में टेलर ने सेलेना गोमेज की तारीफ की है। पोस्ट में टेलर ने सेलेना गोमेज के एल्बम की तारीफ की है और इसको लेकर टेलर खूब खुश भी नजर आ रही हैं। बीते दिन यानी शनिवार को टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस साल की पहली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैंको और सेलेना गोमेज की तारीफ की है। [caption id="attachment_1118587" align="alignnone" ] Taylor Swift[/caption]

'आई सेड आई लव यू फर्स्ट'

इस पोस्ट में टेलर ने ब्लैंको और सेलेना गोमेज की एल्बम 'आई सेड आई लव यू फर्स्ट' शेयर की है। ना सिर्फ उन्होंने इस एल्बम को शेयर किया बल्कि इस पर अपना रिएक्शन भी दिया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए टेलर ने लिखा कि ये एल्बम मुझे बहुत पसंद आया, ओह माय गॉड। वहीं, अब टेलर का ये पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

21 मार्च को रिलीज हुआ है एल्बम

बता दें कि टेलर ने सेलेना के जिस एल्बम को शेयर किया है वो हाल ही में यानी 21 मार्च को रिलीज किया है। वहीं, अगर टेलर की बात करें तो उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट शेयर किया था और ब्रेक की वजह से इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी। अब टेलर की इंस्टाग्राम पर वापसी से फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- सिकंदर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सलमान खान का एक्शन देख क्रेजी हुए फैंस


Topics:

---विज्ञापन---