Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 में होने जा रही है तंजानिया के वायरल स्टार किली पॉल की एंट्री, जानें पूरी डीटेल

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज़ हो चुका है। इसमें अपनी फील्ड के एक से बढ़कर एक धुरंधर को शामिल किया गया है, जो इस साल अपनी असल पर्सनालिटी से लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आएंगे। अभी पढ़ें – Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: सामने आ गई ऋचा अली […]

Bigg Boss 16 में होने जा रही है तंजानिया के वायरल स्टार किली पॉल की, जानें पूरी डीटेल
मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज़ हो चुका है। इसमें अपनी फील्ड के एक से बढ़कर एक धुरंधर को शामिल किया गया है, जो इस साल अपनी असल पर्सनालिटी से लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आएंगे। अभी पढ़ें – Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: सामने आ गई ऋचा अली की शादी की पहली तस्वीर, रॉयल लुक में दिखी जोड़ी हालांकि, पिछले कुछ सीजन्स की तरह इस साल भी भारत के बाहर से कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया। इनमें तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक तो शामिल हैं ही। अब एक और नाम निकलकर सामने आ रहा है। जी हां, खबर है कि इस साल बिग बॉस 16 के घर में तंजानिया के रहने वाले वायरल डांसर किली पॉल (Tanzanian Viral Boy Kili Paul) को भी घर में एंट्री मिल सकती है। किली को हिंदी गानों पर लिप सिंक और डांस करते हुए देखा गया था। उनके वीडियोज को बी-टाउन सेलेब्स ने भी खूब सराहा और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया। तबसे ही किली (Kili Paul in Bigg Boss 16) इंटरनेट सेंसेशनन बन गए हैं। कई रिपोर्ट्स में तो ये दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। वो सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आने वाली हैं। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। इससे पहले कि आप यह निष्कर्ष निकालें कि किली पॉल एक प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 16 में प्रवेश कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किली शो में एक गेस्ट के रूप में एंट्री लेंगे। अभी पढ़ें Alia Bhatt Baby Shower Photos: येलो सूट, मांग टीका लगाकर खूबसूरत लगीं आलिया भट्ट, देखें गोद भराई की तस्वीरें पिंकविला के मुताबिक किली पॉल कंटेस्टेंट रैपर एमसी स्टेन और गायक अब्दु रोजिक के बीच एक टास्क करवाने आएंगे। एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो कि ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की पसंद को देखते हुए इस टास्क का आयोजन किया गया है। पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Topics:

---विज्ञापन---