---विज्ञापन---

भाई-बहन के निधन से टूटीं Taarak Mehta एक्ट्रेस, डेढ़ साल से भी कम समय में हुई दोनों की मौत

Jennifer Mistry Bansiwal Emotional Note: तारक मेहता एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल बहन को खोने के गम में डूबी हुई हैं। एक्ट्रेस बहन के निधन से दुखी हैं और उन्हें याद कर इमोशनल हो गई हैं। अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 5, 2024 12:57
Share :
Jennifer Mistry Bansiwal Emotional Note
Jennifer Mistry Bansiwal Emotional Note

Jennifer Mistry Bansiwal Emotional Note: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) बेहद दुखी हैं। उनकी जिंदगी में मातम पसर गया है। पहले शो से हुई कंट्रोवर्सी के बाद कानूनी लड़ाई और बाद में भाई- बहन का निधन, एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई हैं। इस वक्त उनका क्या हाल है ये सुनकर उनके फैंस की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। भाई-बहन को खोने के दुख में एक्ट्रेस डूबी हुई हैं। अब अपनी बहन को याद करते हुए जेनिफर ने एक इमोशनल नोट लिखा है।

21 दिन पहले हुई बहन की मौत

एक्ट्रेस ने अपनी बहन की बचपन से अब तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन सभी पुरानी यादों को शेयर करते हुए जेनिफर ने अपने दिल का हाल बयां किया है। उन्होंने अपने इस नोट में लिखा, ‘मेरी प्यारी बहन डिंपल तुम्हारे बिना जिंदगी की कल्पना नहीं हो पा रही है… कभी सोचा नहीं था कि एक दिन तुम्हें भी खो दूंगी। ये सोचकर ही मेरा दिल कांप जाता है कि तुम नहीं रही। तुम्हें गए हुए अभी सिर्फ 21 दिन ही हुए हैं लेकिन ऐसा लगता है सदियां बीत गई हैं।’

---विज्ञापन---

बहन को याद कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

जेनिफर ने आगे कहा, ‘तुम्हारे बिना, तुम्हारी खिलखिलाहट के बिना, तुम्हारी चीखों, तुम्हारे गानों, तुम्हारी कॉमेडी के बिना घर बेहद खाली लग रहा है… लेकिन हम सब हमेशा तुम्हारी यादों, डायलॉग्स, स्माइल का खजाना संभाल कर रखेंगे। तुमने हमें सिखाया है कि कैसे अपनी जिंदगी को खुशी-खुशी जीना है और चाहे तुम्हें कितना भी दर्द क्यों न हो चेहरे पर मुस्कान रखनी है। मैं मानती हूं कि मैं इस दुनिया कि सबके लकी बहन हूं क्योंकि मेरी बहन तुम थी। तुमने मुझे ढेर सारा अनकंडीशनल लव दिया जो मैं किसी और से मिलने की उम्मीद भी नहीं कर सकती। लव यू डिंपू RIP।’

यह भी पढ़ें: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर का निधन, इंडस्ट्री में फिर छाए गम के बादल

बहन से पहले झेला भाई की मौत का दर्द

एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, ‘डेढ़ साल से भी कम समय में दो भाई-बहनों को खोना अकल्पनीय है। ये दर्द सिर्फ मैं ही समझ सकती हूं। तुम्हें बहुत प्यार करती हूं डिंपू और मालू। तुम दोनों की बहुत याद आती है।’ अब उनका ये पोस्ट देखने के बाद फैंस भी भावुक हो गए हैं। सभी लोग जेनिफर को सहानुभूति दे रहे हैं और उनकी हिम्मत बढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं। 2 भाई-बहन को खोने का दर्द क्या होता है अब वो एक्ट्रेस से बेहतर कोई नहीं समझ सकता।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 05, 2024 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें