---विज्ञापन---

Ankita पर सास ने लगाया सिम्पथी लेने का इल्जाम, Sushant की बहन ने कुछ यूं दिया रिएक्शन

Sushant Singh Rajput Sister Supports Ankita Lokhande: अंकिता की मां के इंटरव्यू में किए सुशांत के जिक्र पर अब उनकी बहन का रिएक्शन सामने आ गया है। श्वेता से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 16, 2024 17:42
Share :
Sushant Singh Rajput Sister Supports Ankita Lokhande
अंकिता को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया रिएक्ट

Sushant Singh Rajput Sister Supports Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच क्या चल रहा है अब ये नेशनल गॉसिप का हॉट टॉपिक बन गया है। हर कोई चाहे वो ये शो देखे या न देखे पर अंकिता की सिचुएशन पर कमेंट जरूर कर रहा है। दर्शकों का कहना है कि बेचारी अंकिता कैसे टॉक्सिक पति और टॉक्सिक सास के बीच फंस गई हैं। इनके घर का कलेश अब पूरी दुनिया देख रही है और विक्की और उनकी मां को कोस रही है। हाल ही में अंकिता की सास ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद अंकिता की मां को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani का हुआ गजब ट्रांसफॉर्मेशन, देख फैंस भी बोले- ‘उफ्फ ये कौन है?’

---विज्ञापन---

अंकिता की मां ने किया खुलासा

एक्ट्रेस की सास ने उन पर शो में बार-बार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम लेकर सिम्पथी बटोरने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब अंकिता की मां का एक इंटरव्यू क्लिप सामने आया है। इसमें वो अपनी बेटी की तरफ से सफाई देते हुए उनके और सुशांत के रिश्ते पर बात कर रही हैं। अंकिता लोखंडे की मां ने बताया है कि वो भी 7 साल तक अंकिता और सुशांत के साथ एक ही घर में रही हैं। अंकिता- सुशांत को बहुत प्यार करती थी और मूव ऑन होने में वक्त लगता है। इतना ही नहीं उन्होंने इस इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा भी किया है, जिसे सुनकर न सिर्फ फैंस हैरान होंगे बल्कि विक्की की मां को मिर्ची भी लग सकती है।

Sushant Singh Rajput Sister Supports Ankita Lokhande

अंकिता को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया रिएक्ट

सुशांत की बहन ने किया सपोर्ट

अब अंकिता लोखंडे की मां ने बताया है कि अंकिता आज भी अपने दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से टच में हैं। अंकिता आज भी सुशांत की बहनों से बात करती हैं। उनकी श्वेता और रानी से बात होती है। इतना ही नहीं सुशांत के पापा से भी अंकिता फोन पर बात करती हैं। इस खुलासे के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया है। वहीं, अब उनके इस क्लिप पर सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ( Shweta Singh Kirti) का रिएक्शन भी सामने आ गया है। इस वीडियो को खुद श्वेता ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

---विज्ञापन---

सुशांत की बहन ने अंकिता पर लुटाया प्यार

अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन खुलकर अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में आ गई हैं। अंकिता की मां का ये क्लिप शेयर कर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। उन्होंने इस स्टोरी पर लिखा, ‘हम तुमसे प्यार करते हैं, Anki! तुम बेस्ट हो और शुद्ध भी।’ अब उनका ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कीर्ति को अंकिता का सपोर्ट करते देख सुशांत के फैंस भी अंकिता के फेवर में आ गए हैं। इससे अब उनके गेम पर भी असर देखने को मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 16, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें