---विज्ञापन---

Sushant Divgikar के बॉयफ्रेंड का चेहरा हुआ रिवील, Nick Jonas के बाद ये हैं अगले जीजू!

Bigg Boss Contestant Sushant Divgikar Boyfriend Revealed: बिग बॉस 8 के पॉपुलर कंटेस्टेंट और ट्रांसवुमन सुशांत दिवगीकर ने अपने बॉयफ्रेंड को दुनिया से रूबरू करवा दिया है। अब कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:31
Share :
Bigg Boss Contestant Sushant Divgikar Boyfriend Revealed
बिग बॉस 8 के पॉपुलर कंटेस्टेंट सुशांत दिवगीकर की बॉयफ्रेंड संग फोटो वायरल

Bigg Boss Contestant Sushant Divgikar Boyfriend Revealed: बिग बोस 8 (Bigg Boss 8) के मशहूर कंटेस्टेंट सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar) ने अब सोशल मीडिया पर फैंस का अटेंशन लूट लिया है और हर तरफ उनके ही चर्चे चल रहे हैं। चारों तरफ सुशांत दिवगीकर की ही बातें हो रही हैं। हो भी क्यों न अब उनकी पर्सनल लाइफ का इतना बड़ा सीक्रेट जो रिवील हो गया है। अब सुशांत दिवगीकर के बॉयफ्रेंड की आइडेंटिटी पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है। सोशल मीडिया पर अब इस कपल को देखकर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इंटरनेट पर तबाही मच गई है। पॉपुलर एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता, सिंगर और ट्रांसवुमन सुशांत दिवगीकर अपने अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में हैं।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor और Shikhar Pahariya के प्यार के चर्चे हर जुबान पर, एक कमेंट बना वजह

---विज्ञापन---

कौन हैं सुशांत दिवगीकर के बॉयफ्रेंड?

हाल ही में उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लव लाइफ का खुलासा कर दिया है और अपने पार्टनर को पूरी दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस करवा दिया है। अब सुशांत दिवगीकर ने अपने मिस्ट्री मैन के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। जिसे देख अब पूरी दुनिया चौंक गई है। सुशांत के दिल पर अब ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले एक भारतीय शख्स ने काबू कर लिया है। हालांकि, उस शख्स का चेहरा तो अब पूरी दुनिया के सामने आ गया है लेकिन उसकी आइडेंटिटी अभी तक एक रहस्य बनी हुई है। यानी सुशांत दिवगीकर का नाम क्या है उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीर

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में ये कपल डिनर टेबल पर एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते हुए पोज दे रहा है। फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और साथ में किसी बात पर ब्लश कर रहे हैं। इस जोड़ी को प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है। कैंडल लाइट डिनर और खूबसूरत लाइटिंग के साथ इन दोनों का रोमांस चल रहा है। अपने खूबसूरत लम्हों की यादगार तस्वीरों को शेयर करते हुए सुशांत दिवगीकर ने कैप्शन में लिखा, ‘एलेक्सा, बंगाली में जीजू को क्या कहते हैं? #ranifam के लिए पूछ रही हूं! मराठी/ कोंकणी में भी- हम जीजू को भौजी/ भैया कहते हैं! आप जीजू को अपनी भाषा में क्या कहते हैं?’

Bigg Boss Contestant Sushant Divgikar Boyfriend Revealed

बिग बॉस 8 के पॉपुलर कंटेस्टेंट सुशांत दिवगीकर की बॉयफ्रेंड संग फोटो वायरल

क्या हुई पहली मुलाकात?

अब सुशांत दिवगीकर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी लोग इस कपल को बधाई दे रहे हैं और सुशांत के चाहने वाले उनके लिए खुशी जता रहे हैं। वहीं, अपने इसी पोस्ट पर उन्होंने खुद कमेंट कर एक मजेदार बात लिखी है। सुशांत ने अपने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- ‘मुझे लगता है निक जोनस (Nick Jonas) आप सभी के इकलौते जीजू नहीं है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नक्शेकदम पर चलते हुए और कैसे।’ अब इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं, मीडिया से बात करते हुए सुशांत दिवगीकर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा है कि वो जहां भी जाती हैं इंडियन को ही पकड़ती हैं और दामाद तो इंडियन ही होगा। सुशांत दिवगीकर का कहना है कि उन्हें एक प्रॉपर इंडियन वेडिंग करनी है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि ये दोनों एक दूसरे को कई साल से जानते हैं। LA में इनकी पहली मुलाकात हुई थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 05, 2024 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें