TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Surbhi Chandna के बाद अब Surbhi Jyoti ने भी दी गुडन्यूज, दोनों ‘नागिन’ की शादी से जुड़ा एक संयोग

Surbhi Jyoti Sumit Suri Wedding: सुरभि चंदना के बाद नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी की खबर आई है। एक्ट्रेस इसी साल अपने बॉयफ्रेंड संग शादी कर लेंगी।

Image Credit: Google
Surbhi Jyoti Sumit Suri Wedding: टीवी इंडस्ट्री से डबल गुड न्यूज़ आई है। हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की शादी को लेकर खबर आई। एक्ट्रेस इस साल बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग मार्च के आखिरी हफ्ते में शादी रचाने वाली हैं। लगता है अब डबल सेलिब्रेशन का वक्त आ गया है क्योंकि सुरभि चंदना के बाद अब एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) की शादी की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि टीवी की ये दोनों नागिन अब दुल्हन बनने वाली हैं। सुरभि ज्योति भी इस साल अपनी दोस्त की तरह शादी करेंगी। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर का हुआ निधन, बीमारी के आगे टेके घुटने

कब होगी शादी?

इन दोनों में अब एक और सिमलेरटी सामने आई है। सुरभि चंदना और सुरभि ज्योति दोनों ही इस साल मार्च में शादी के बंधन में बंधेंगी। सुरभि ज्योति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) संग मार्च के पहले हफ्ते में सात फेरे लेंगी। इस वक्त ये कपल अपने वेडिंग वेन्यू की तलाश में है। ये डेस्टिनेशन वेडिंग होगी या नहीं अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है। लेकिन वेडिंग डेट्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 6 या 7 मार्च को इनकी शादी होगी। वहीं, फंक्शन तो 4 तारीख से ही शुरू हो जाएंगे।

कौन -कौन होगा शामिल?

ये एक ग्रैंड वेडिंग होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। परिवार और सभी दोस्तों के बीच ये कपल नार्थ इंडियन स्टाइल में शादी करेगा। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही उनकी तरफ से इसकी ऑफिशयल अनाउंसमेंट की गई है। ऐसे में अभी भी फैंस को उनके ऐलान का इंतजार है कि कब सुरभि ज्योति अपनी शादी की खबर पर मुहर लगाएंगी। दरअसल, एक्ट्रेस को ब्राइड बने देखने के लिए हर कोई इंतजार में बैठा है। अब देखना होगा कि वो कब अपने चाहने वालों की ये ख्वाहिश पूरी करती हैं।

इन शोज से बनाई पहचान

वैसे वो टीवी इंडस्ट्री पर अब रूल करती हैं। 'क़ुबूल है' (Qubool Hai), 'कोई लौट के आया है' (Koi Laut Ke Aaya Hai) और 'नागिन 3' (Naagin 3) जैसे सुपरहिट शोज से उन्होंने फैंस के दिल जीते हैं। इसके अलावा उनके छोटे से गेस्ट अपीयरेंस भी लोगों को इम्प्रेस कर देते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी सुरभि ज्योति की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के हर पोस्ट का उनके चाहने वाले पलके बिछाए इंतजार करते हैं। ऐसे में ये खबर उनके लिए एक बेहद खुशी का मौका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.