---विज्ञापन---

बीच सड़क पर डगमगाए Sunny Deol के कदम, ऑटो रिक्शा वाले ने दिया सहारा

Sunny Deol Roaming On Road: सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 6, 2023 13:38
Share :
Sunny Deol
image credit: X

Sunny Deol Roaming On Road: सनी देओल हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं। वह अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस साल अभिनेता ने गदर 2 जैसी जबर्दस्त ब्लॉबस्टर फिल्म दी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद सभी ने कहा कि सनी देओल के दिन वापस आ गए। गदर के बाद सनी देओल एकबार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लड़खड़ाते (Sunny Deol Roaming On Road) हुए नजर आ रहे हैं।

लड़खड़ाते दिखे सनी देओल

---विज्ञापन---

हाल ही में ‘गदर 2’ की सफलता का जश्न मना चुके सनी देओल को इस तरह वीडियो में देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। केआरके ने इस वीडियो को शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि ये काफी खतरनाक है। यहां सनी जुहू में सड़क पर झूमते दिखे हैं। इस वीडियो में कैजुअल कपड़ों में सनी देओल बीच सड़क पर दिख रहे हैं। हालांकि, जब ऑटो रुकता है तो उनके चेहरे पर अलग सी स्माइल भी दिख रही है। इसके बाद ड़्राइवर उन्हें मदद करता है और ऑटो में बैठाता है।

यह भी पढ़ें : ‘सलमान खान भगवान नहीं हैं और वह मेरी नफरत के काबिल…’, भाईजान पर भड़के सिंगर Abhijeet bhattacharya

नहीं संभल रही गदर 2 की सफलता

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी नाराज हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि गदर 2 की सफलता नहीं संभाल पा रहे हैं। एक शख्स ने कहा, इस आदमी को क्या दिक्कत है? दस साल में एक सफल फिल्म के बाद अब वह खुद को खो रहा है। एक ने कहा- लगता है पाजी ने पूरी बोतल पे बोतल घटक ली है। एक और ने कहा- बॉलीवुड में सब ड्रगिस्ट हैं। कुछ ने कहा है- क्या वो सफलता संभाल नहीं पा रहे हैं?

शूटिंग का है सीन!

बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सनी का वीडियो जानबूझकर शेयर किया गया है ताकि लोग उनसे नफरत करें। हालांकि कुछ ने कहा है कि ये उनकी फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग के सीन हैं, जिसका निर्देशन शशांक उदरापुरकर कर रहे हैं। सनी देओल अपने एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह ड्रिंक नहीं करते हैं।

 

नोट- News 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 06, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें