सनी देओल की फिल्म जाट ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म से सनी देओल ने अपना साउथ डेब्यू किया है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने क्या कुछ कमाल किया है। कितने करोड़ की कमाई पहले दिन ये फिल्म कर पाई है, चलिए आपको बताते हैं।
पहले दिन कमाए 9.50 करोड़
पहले दिन सनी देओल की फिल्म ने काफी इंप्रेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने पहले दिन 9.50 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का बजट कुल 200 करोड़ का है। पहले दिन जिस तरह से फिल्म का बज बना है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म आगे चलकर काफी रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है।
सनी देओल का पहला साउथ प्रोजेक्ट
ये फिल्म सनी देओल के करियर का पहला साउथ डेब्यू प्रोजेक्ट भी है। इस बात ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया था। जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही लोग सनी के नए अंदाज और एक्शन अवतार को लेकर काफी उत्साहित थे। ट्रेलर में दिखाए गए हाई वोल्टेज सीक्वेंस और सनी का रॉ एक्शन लुक फैंस को बेहद पसंद आया।
पब्लिक रिव्यू में मिल रही तारीफें
फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों से बाहर निकलते लोगों की प्रतिक्रियाएं काफी पॉजिटिव रही हैं। कई दर्शकों ने इसे ‘सनी देओल की वापसी का परफेक्ट नमूना’ कहा है। वहीं, फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स ने खासा इंप्रेशन डाला है। सोशल मीडिया पर भी #JaatDay1 ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे।
क्या कमाई का सिलसिला जारी रहेगा?
हालांकि पहले दिन की कमाई फिल्म के लिए शानदार रही है, लेकिन असली परीक्षा अब वीकेंड पर होगी। शुक्रवार से लेकर रविवार तक फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इस पर इसके लॉन्ग रन का भविष्य टिका है। अगर वीकेंड पर भी यही ट्रेंड जारी रहा तो जाट 100 करोड़ क्लब में जल्दी एंट्री कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Jaat BO Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आई आंधी, सनी की फिल्म ने छापे इतने करोड़!