सनी देओल की फिल्म जाट का बज इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन करीब 9.50 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई और अब दूसरे दिन के कलेक्शन का डाटा भी आ गया है। दूसरे दिन कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म और साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली, दोनों में से किसका सिक्का चला है, चलिए आपको बताते हैं।
सनी देओल की फिल्म रही पीछे
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक जहां सनी देओल की फिल्म जाट ने दूसरे दिन करीब 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब करीब 16 करोड़ हो गई है। वहीं अजीत कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन 11.62 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद उसकी दो दिन की कमाई अब तक करीब 41 करोड़ हो गई है।
ओपनिंग डे पर दोनों ने दिखाया दम
बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ हैं बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल, जिनकी फिल्म ‘जाट’ ने दर्शकों को बड़ी उम्मीदें दी थीं और दूसरी ओर हैं साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार, जिनकी ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज से पहले ही जोरदार हाइप बना ली थी। 10 अप्रैल को दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में उतरीं और अब इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स का ध्यान खींचा है।
‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन लगभग 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि सनी देओल की पिछली फिल्मों के मुकाबले बेहतर शुरुआत मानी जा सकती है। दूसरी तरफ, ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले ही दिन 29.38 करोड़ का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया। ये आंकड़ा साफ इशारा करता है कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का जलवा अब पूरे भारत में बढ़ता जा रहा है।
दूसरे दिन का हाल
पहले दिन की तुलना में सनी देओल की फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। ‘जाट’ ने दूसरे दिन लगभग 6.25 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर, अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने दूसरे दिन 11.62 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया और कुल आंकड़ा 41 करोड़ तक पहुंचा दिया।
किसके फेवर में है दर्शक?
जहां सनी देओल की फिल्म को उत्तर भारत के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं अजीत कुमार की फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और साउथ रीजन में ताबड़तोड़ कमाई की है। ‘गुड बैड अग्ली’ की कहानी, एक्शन सीक्वेंस और प्रोडक्शन वैल्यू ने यंग ऑडियंस को काफी आकर्षित किया है। दूसरी ओर, ‘जाट’ की स्टोरीलाइन को लेकर दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
फिल्मों की आगे की राह कैसी?
एक तरफ सनी देओल के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा होगा, वहीं अजीत कुमार की फिल्म ने पहले ही दो दिन में जिस तरह से कमाई की है, उससे साफ है कि ये फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स में टिक सकती है।
बॉक्स ऑफिस की इस टक्कर में अगर शुरुआती आंकड़ों की बात की जाए, तो अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वीकेंड की कमाई के बाद तस्वीर और साफ होगी कि कौन सी फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होती है। दर्शकों की पसंद और वर्ड ऑफ माउथ दोनों ही फिल्मों की किस्मत तय करेंगे।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना जनता के फेवरेट कैसे? जानिए 5 कारण