TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या Govinda ने Avatar ऑफर होने पर बोला झूठ? Urfi Javed के सामने Sunita Ahuja ने खोली पोल

Sunita Ahuja Controversial Statement: उर्फी जावेद के सामने सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा की जमकर खिल्ली उड़ाई है। उनके करियर को लेकर सुनीता ने काफी मजाक किया। साथ ही गोविंदा के 'अवतार' ऑफर होने के दावे की भी पोल खोल दी।

गोविंदा के 'अवतार' से जुड़े दावे पर पत्नी का शॉकिंग रिएक्शन आया है। (Photo Credit- YouTube)
Sunita Ahuja Controversial Statement: उर्फी जावेद ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो अपनी बहन और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के साथ चुगलियां करती हुई नजर आ रही हैं। ये तीनों बैठकर उर्फी जावेद के नए शो ‘द ट्रेटर्स’ पर बातें कर रहे हैं और हर कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस डिसकस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बातों-बातों में ये टॉपिक गोविंदा पर जा पहुंचा और ऐसे में सुनीता आहूजा ने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब गोविंदा पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

सुनीता आहूजा ने उड़ाया पति गोविंदा का मजाक

सबसे पहले उर्फी जावेद ने सुनीता आहूजा से पूछा कि आपको क्या लगता है कि क्या गोविंदा ये शो कर पाएंगे? इसके जवाब में सुनीता आहूजा ने कहा, 'गोविंदा अभी पहले पिक्चर ही कर ले तो बहुत है। हम इंतजार कर रहे हैं कि पिक्चर कब करेगा वो?' इसके बाद उर्फी ने कारण पूछा कि वो फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? जवाब देते हुए सुनीता ने कहा, 'उनको अच्छे सब्जेक्ट नहीं मिल रहे, या तो पता नहीं क्या सोच रहे हैं वो?' इतने में ही उर्फी ने गोविंदा के उस वायरल मीम का जिक्र छेड़ दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 'अवतार' ऑफर हुई थी।

गोविंदा को 'अवतार' ऑफर होने पर सुनीता ने खोली पोल

ये सुनते ही सुनीता ने बड़ी ही बेबाकी से कहा, 'अरे यार मुझे नहीं पता ये कब ऑफर हुई? 40 साल तो मुझे हो गए गोविंदा के साथ। वो अवतार का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया? मुझे नहीं मालूम।' फिर उर्फी ने सवाल किया कि इतनी बड़ी मूवी ऑफर हुई है, तो गोविंदा जी ने क्यों मना किया? इसके बाद सुनीता ने फिर कहा, 'हुई भी है या नहीं? मुझे नहीं पता ना। मैं भैया झूठ नहीं बोलती। ना मैं चुगली करूंगी इधर, ना मैं किसी का साइड लूंगी। मैं झूठ का साथ नहीं देती भाई।' अब उनकी इन बातों से तो यही लग रहा है, जैसे सुनीता आहूजा उर्फी जावेद के सामने अपने पति की पोल खोल रही हैं। यह भी पढ़ें: मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ने AirPods पहनने के कारण खोई सुनने की क्षमता, Aarushi Oswal को डॉक्टर्स ने क्या दी सलाह?

गोविंदा के झूठ पर साथ नहीं देतीं सुनीता आहूजा

'मैं झूठ का साथ नहीं देती' ये कहकर उन्होंने अपने पति गोविंदा पर ही निशाना साध दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में काफी कुछ बता दिया है और फैंस उनकी बातें समझ गए हैं कि वो इस शो में गोविंदा को लेकर क्या कहना चाहती हैं। आपको बता दें, इसके अलावा उर्फी ने सुनीता से ये भी पूछा कि अगर वो और गोविंदा ‘द ट्रेटर्स’ में गए और गोविंदा को ट्रेटर बना दिया जाए और वो उनका मर्डर कर दें, तो क्या वो उन पर गुस्सा करेंगी? ये सुनते ही सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविंदा कभी ट्रेटर बन ही नहीं सकता और मर्डर वाली बात पर उन्होंने डंके की चोट पर कहा, 'गोविंदा की हिम्मत है... मेरा मर्डर करने की? आवाज भी ऊंची कर ले, तो देखू मैं।'


Topics:

---विज्ञापन---