TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

‘मैं आमिर हूं, नहीं मैं….’ सुनील ग्रोवर के साथ डबल रोल में दिखे आमिर खान, वीर दास हुए कन्फ्यूज्ड

Sunil Grover Aamir Khan Mimicry: सुनील ग्रोवर की मिमिक्री का हर कोई दीवाना है. हाल ही में उनकी आमिर खान की मिमिक्री काफी वायरल हुई. इसी के चलते खुद आमिर खान के साथ उन्होंने एक वीडियो में डबल रोल निभाया. इसमें वीर दास भी मौजूद है जो कि सुनील और आमिर को देखकर कन्फ्यूज्ड हो गए.

सुनील ग्रोवर आमिर खान मिमिक्री,

Sunil Grover as Aamir Khan: हाल ही में मशहूर कमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा शो में आमिर खान की नकल उतारते हुए नजर आए. इतनी सटीक और हूबहू नकल देखकर लोग सुनील के फैन हो गए. कई स्टार्स और खुद आमिर खान ने सुनील की मिमिक्री का तारीफ की. इस बीच एक वीडियो में आमिर खान और सुनील ग्रोवर एकसाथ डबल रोल में नजर आए. ये वीडियो काफी मजेदार था, जिसमें वीर दास आमिर खान को पहचानने में गलती कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे ऊपर बहुत बोझ…’, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 8 साल तक झेला डिप्रेशन, बताया जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर

---विज्ञापन---

असली आमिर को पहचानना हुआ मुश्किल

इस वीडियो में सुनील ग्रोवर आमिर के गेटअप में वीर दास से बात कर रहे हैं. तभी असली आमिर आ जाते हैं. लेकिन सुनील ग्रोवर की मिमिक्री के सामने असली आमिर और नकली आमिर में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. वीर दास सुनील ग्रोवर को ही असली आमिर समझ बैठते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BO Collection: चौथे दिन The Raja Saab ने कितनी की कमाई? धुरंधर के सामने टिकना हो रहा मुश्किल

आमिर खान प्रोडक्शन और वीर दास

दरअसल, 16 जनवरी, 2026 को हैप्पी पटेल फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें वीर दास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस मूवी को खुद वीर दास ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया है. फिल्म की प्रमोशन के लिए आमिर खान, सुनील ग्रोवर और वीर दास का ये खूबसूरत एक्ट Aamir Khan Talkies यूट्यूब चैनल डाला गया, जिसके बाद से यह खूब वायरल हो रहा है.

सुनील ग्रोवर की मिमिक्री

सुनील ग्रोवर अपनी मिमिक्री के लिए काफी मशहूर हैं. कपिल शर्मा शो में सुनील कई बार गेस्ट की नकल उतारते हुए नजर आए हैं. लोग उनकी इस कला की दीवानी है. हाल ही में सुनील अपनी आमिर खान वाली मिमिक्री के लिए जनता द्वारा काफी पसंद किए गए, जिसके बाद हर कोई उनकी एक्टिंग और ऑब्जर्वेशन के लिए तारीफों के पुल बांध रहा है.

यह भी पढ़ें: 29 साल पुराने गाने को रीमेक किया गया, रो पड़े सुनील शेट्टी, आंखों में आंसू लिए कह दी दिल की बात


Topics:

---विज्ञापन---