Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘मर्डर 2’ की एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, गुड न्यूज के साथ नाम भी किया रिवील

फिल्म ‘मर्डर 2’ की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने बेटे का नाम भी बता दिया है। फैंस उन्हें जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिए बधाई दे रहे हैं।

सुलगना पाणिग्रही ने बेटे को दिया जन्म।
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘मर्डर 2’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने शादी के 4 साल बाद अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने बेहद ही मजेदार तरीके से की। सुलगना ने कॉमेडियन पति बिस्वा कल्याण रथ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिस्वा अपने न्यूबॉर्न बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। कपल ने इस गुड न्यूज को शेयर करने के साथ ही बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है।

कपल ने बेबी का नाम किया रिवील

सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने पिछले महीने अप्रैल में बेटे का वेलकम किया है। दोनों ने बेटे की झलक फैंस को दिखाते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है। कपल ने बेटे का नाम रुशिल पाणिग्रही रथ रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिस्वा कल्याण ने रुशिल को गोद में उठाया हुआ है। वह मजेदार तरीके से सुलगना पाणिग्रही से हाथ मिलाते हैं।

गुड न्यूज के साथ दिया मजेदार कैप्शन

सुलगना पाणिग्रही ने पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, 'प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा!! उत्पाद का पहला परीक्षण - 07..04.2025 को किया गया। बहुत सारे रखरखाव का काम चल रहा था, ऐसा लग रहा था कि लॉन्च केवल 18 साल बाद होगा, लेकिन किसी तरह संस्थापकों ने समय निकाल लिया! परिचय - रुशिल पाणिग्रही रथ। आपके साथ व्यापार करना बहुत अच्छा है @biswakalyanrath।' यह भी पढ़ें: Sagarika-Zaheer के बेटे की तस्वीर देख क्या बोले Virat Kohli? बातचीत का वीडियो वायरल

फैंस दे रहे बधाई

उधर, इस गुड न्यूज के आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ को जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिए बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह एक अनोखी घोषणा है!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'संस्थापकों ने कुशल एसओपी को क्रैक कर लिया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेबी रुशिल से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता!!'

4 साल पहले रचाई थी शादी

गौरतलब है कि सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ 9 दिसंबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। कोविड के चलते कपल ने शादी का फंक्शन बेहद प्राइवेट रखा था। इसके बाद शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी थी।

Topics:

---विज्ञापन---