---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सबको हंसाने वाले कॉमेडियन के निधन की खबर ने फैंस को रुलाया, दिल की बीमारी के चलते तोड़ा दम

South Actor Chandra Mohan Died: साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का आज निधन हो गया। वह 82 साल के थे। आज सुबह करीब 9.35 पर उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Nov 11, 2023 13:38
actor chandra mohan died
image credit: social media

South Actor Chandra Mohan Died: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखी करने वाली खबर सामने आई है। साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन (South Actor Chandra Mohan Died) का आज निधन हो गया। वह 82 साल के थे। आज सुबह करीब 9.35 पर उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। चंद्र मोहन को तमिलनाडु सर्वोच्च सम्मान समेत कई सारे अवॉर्ड मिले थे।

13 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार

---विज्ञापन---

साउथ सिनेमा में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का बड़ा नाम था। उन्होंने साल 1966 में फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से करियर की शुरुआत की थी। उन्हें तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्ममेकर के विश्वनाथ के चचेरे भाई हैं। चंद्रमोहन का अंतिम संस्कार सोमवार यानी 13 नवंबर को किया जाएगा। प्रतिभाशाली एक्टर के आकस्मिक निधन पर टॉलीवुड में शोक की लहर है। चंद्र मोहन ने साउथ के हर सुपरस्टार संग काम किया है।

यह भी पढ़ें: आखिरी इंस्टा पोस्ट से मिलेगा K-Pop Singer की मौत का सुराग? महज 24 की उम्र में दुनिया को कह गईं अलविदा

यह है आखिरी फिल्म

चंद्र मोहन ने फिल्म ‘अथानोक्कडे’ में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में एक और नंदी पुरस्कार जीता। एक कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘7/जी बृंदावन कॉलोनी’ में लीड हीरो के पिता की भूमिका निभाई थी। चंद्रमोहन की आखिरी फिल्म ‘ऑक्सीजन’ थी।

जीते कई पुरस्कार

उनके निधन पर वेंकटेश दग्गुबाती, नानी, राम चरण और साई धरम तेज जैसे स्टार्स ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि चंद्र मोहन को बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें साल 1979 में आई फिल्म ‘पदाहारेला वायसु’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 1987 में ‘चंदामामा रावे’ के लिए नंदी पुरस्कार जीता था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 11, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें