South Director M Manikandan: हाल ही में पॉपुलर तमिल फिल्म ‘कदैसी विवसायी‘ (Kadaisi Vivasayi) की एक्ट्रेस कासियाम्मल (Kasiammal) की हत्या की खबर सामने आई थी। अब इस फिल्म के डायरेक्टर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। ‘कदैसी विवसायी’ के डायरेक्टर और मशहूर फिल्ममेकर मणिकंदन (M Manikandan) के घर चोरी हो गई है। बता दें, मणिकंदन को साल 2014 में अपनी पहली ही फिल्म ‘काका मुत्तै’ (Kaaka Muttai) से इंडस्ट्री में फेम मिल गया था। इसके बाद से वो लगातार सुपरहिट फिल्में देते चले गए। वहीं, इस बार वो अपनी कसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि उनके घर पर हुई एक बड़ी चोरी के चलते खबरों में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: शराबी बेटे ने पीट-पीटकर ली एक्ट्रेस की जान, लट्ठ से उतारा मौत के घाट
डायरेक्टर के ड्राइवर ने दी पुलिस को सूचना
सिल्वर स्क्रीन पर ब्लॉकबस्टर मूवीज देकर तहलका मचाने वाले मणिकंदन के मदुरै की उसिलामपट्टी वाले घर में डकैती हुई है। इस दौरान चोर उनके घर से कैश और सोना लेकर फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर से एक लाख रुपये और पांच भर सोना चोरी हुआ है। दरअसल, मणिकंदन का जन्म तमिलनाडु के मदुरै की उसिलामपट्टी में हुआ है। लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वो चेन्नई में रह रहे हैं। ऐसे में उनके पीछे से उनका असिस्टेंट और ड्राइवर उनके घर का ख्याल रखता है। लेकिन शाम को ड्राइवर ने घर का दरवाजा खुला देखा तो उसने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
---विज्ञापन---— Manikandan.M (@dirmmanikandan) September 6, 2016
इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और केस दर्ज किया जा चुका है। चोरों की तलाश अभी भी जारी है। बता दें, मणिकंदन को उनकी साल 2021 में आई फिल्म ‘कदैसी विवसायी’ के लिए तमिल की बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड तक मिल चुका है। ऐसे में अब इंतजार है कि पुलिस जल्द से जल्द उन चोरों को ढूंढ निकाले और डायरेक्टर को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो जाए। वहीं, कुछ दिन पहले यही फिल्म खूब सुर्खियों में थी जब इस फिल्म की एक एक्ट्रेस का उसी के बेटे ने पीट- पीटकर कत्ल कर दिया था।
इसी फिल्म की एक्ट्रेस की हुई हत्या
शराब के पैसों को लेकर हुए झगड़े में एक बेटे के हाथ अपनी ही मां की हत्या हो गई। 74 साल की एक्ट्रेस का उसके बेटे ने 4 फरवरी तड़के तीन बजे लकड़ी के लट्ठ से पीटकर खून कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में एक्ट्रेस के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बिच अब इसी फिल्म के डायरेक्टर के साथ ये घटना हो गई।