---विज्ञापन---

मशहूर साउथ एक्ट्रेस के पति की बिगड़ी हालत, ICU में भर्ती

South Actress Mahalakshmi Husband Hospitalized: साउथ ही मशहूर एक्ट्रेस के पति को ICU में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत काफी सीरियस है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 11, 2024 16:40
Share :
South Actress Mahalakshmi Husband Hospitalized
मशहूर साउथ एक्ट्रेस के पति की बिगड़ी हालत

South Actress Mahalakshmi Husband Hospitalized: सिनेमा जगत से बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक मशहूर एक्ट्रेस अब मुश्किल दौर से गुज़र रही है। उनके पति की हालत बिगड़ गई है और अब मामला इतना हाथ से निकल गया है कि उन्हें ICU में रखा गया है। आपको याद ही होगा कि अपनी शादी की वजह से साउथ टीवी एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Tamil Actress Mahalakshmi) खूब चर्चाओं में आई थीं। उन्होंने जब शादी की तो लोगों ने उन्हें और उनके पति को काफी ट्रोल किया था। न सिर्फ रंग बल्कि वजन की वजह से भी महालक्ष्मी के पति रविंद्र चंद्रशेखर (Ravindar Chandrasekaran) लोगों के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में अब महालक्ष्मी के पति की तबियत को लेकर अब शॉकिंग खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस के लिए SRK से Salman तक स्टार्स की दरियादिली, 12th Fail के रियल हीरो का खुलासा

---विज्ञापन---

सांस लेने में हुई तकलीफ

मशहूर निर्माता और लिब्रा प्रोडक्शंस के मालिक रविंद्र चंद्रशेखर को इलाज के लिए एक हफ्ते के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं उनकी हेल्थ को लेकर और भी जानकारी सामने आई है। दरअसल, रविंदर चंद्रशेखर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद अब उनकी नाक में ऑक्सीजन ट्यूब डाला गया है। उन्हें भयानक लंग इन्फेक्शन हुआ है। इसी वजह से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें 1 हफ्ते तक आईसीयू में रहना होगा।

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं रविंद्र चंद्रशेखर

अब फैंस ने उनसे रिक्वेस्ट की है कि जब तक वो पूरी तरह से ठीक न हो जाएं तब तक वो बिग बॉस का रिव्यू न करें और इससे कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लें। बता दें, तमिल एक्ट्रेस महालक्ष्मी के पति अपने प्राइवेट यूट्यूब चैनल पर बिग बॉस का रिव्यू करते हैं। उन्हें इसके लिए काफी पसंद भी किया जाता है। महालक्ष्मी का पति होने के अलावा इंडस्ट्री में उनकी पहचान मशहूर प्रोड्यूसर की रूप में भी होती है। साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘Sutta Kadhai’ प्रोड्यूस की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में ‘Nalanum Nandhiniyum’, उसी साल Kolai Nokku Paarvai और 2017 में Kalyanam जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

शादी पर हुए थे ट्रोल

बता दें, महालक्ष्मी के पति की ये उनसे दूसरी शादी थी। इस शादी से पहले उनका एक तलाक हो चुका है। साल 2022 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस महालक्ष्मी के साथ शादी रचाई थी। इनकी शादी काफी कंट्रोवर्सिअल मुद्दा बन गई थी क्योंकि जैसी ही कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं तो लोगों को ये जोड़ी काफी अटपटी लगी। जिसके बाद हर तरह बॉडी शेमिंगकी बातें होने लगीं। यहां तक की लोगों ने ये भी कह दिया कि महालक्ष्मी ने पैसों के लिए रविंदर से शादी की है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 11, 2024 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें